सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है (सम्पूर्ण जानकारी)

CIBIL SCORE : यदि आप सभी आज यह जानने के लिए इस लेख में आए हो की सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है तो आप बिलकुल सही लेख को पढ़ रहे क्योंकि आज हम इस लेख में सिबिल स्कोर के बारे में ही बात करने वाले है। आज के दौर में यदि किसी व्यक्ति को किसी भी आवश्यक कार्यों के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है और से में वह किसी वित्तीय संस्था द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए जाता हैं तो ऋण या लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।

अतः आज के इस लेख में आपको हम यह बताने जा रहे है की आखिर क्रेडिट स्कोर/सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? सिबिल स्कोर कितने समय बाद अपडेट होता है इसके बारे में उन लोगों को अवश्य जानकारी होनी चाहिए जो की अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर मेंटेन रखना चाहते है तथा जिनको समय समय पर लोन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होता है, वित्तीय संस्थाओं द्वारा लोन देने की संभावनाएं उतनी ही बढ़ जाती है।

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?

आपको यदि मालूम नही है तो हम बताना चाहेंगे की CIBIL (क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) एक क्रेडिट ब्यूरो है किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को आधार मानकर क्रेडिट स्कोर तैयार करती है। क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही विभिन्न वित्तीय संस्थाएं लोन आवेदक की साख का आंकलन करती है तथा उनके लोन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म को Approve या Disapprove करने का करती है।

वैसे तो CIBIL द्वारा मासिक आधार पर क्रेडिट स्कोर को अपडेट कर दिया जाता है लेकिन सिबिल स्कोर या रिपोर्ट में जानकारी को प्रदर्शित होने में लगभग 30 से 45 दिन का समय लग जाता है। इसको अपडेट होने में इतना समय इसलिए लगता है क्योंकि क्रेडिट स्कोर को अपडेट करने की प्रक्रिया काफी लंबी होती हैं। क्रेडिट स्कोर अपडेट करने की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरती है। 

1. DATA COLLECTION  

CIBIL द्वारा विभिन्न स्रोतों (बैंकों, क्रेडिट कार्ड कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों) से क्रेडिट जानकारी एकत्रित की जाती हैं।

2. DATA PROCESSING 

इसके बाद एकत्रित डेटा को सटीकता और पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के लिए संसाधित किया जाता है।

3. DATA VALIDATION 

डेटा सटीक और अद्यतित है या नहीं इसकी जांच के लिए CIBIL द्वारा डेटा की पूर्ण रूप से पुष्टि की जारी हैं।

4. SCORE CALCULATION 

डेटा की पुष्टि करने के बाद, CIBIL द्वारा किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर की गणना करने के लिए एक PROPRIETARY ALGORITHM का उपयोग किया जाता है।

5. REPORT GENERATION 

इसके बाद अंत में क्रेडिट स्कोर और अन्य क्रेडिट जानकारी को क्रेडिट रिपोर्ट में सम्मिलित किया जाता है, जिसे हम सिबिल स्कोर के नाम से जानते है।

सिबिल स्कोर कस्टमर केयर नंबर

यदि आप सिबिल स्कोर कस्टमर केयर से बात करना चाहते हो या फिर अपनी कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हो तो आप नीचे दिए विभिन्न संपर्क माध्यम का उपयोग कर सकते हो।

  • Toll-free number : 14448 (9:30 am to 5:15 pm)
  • Fax : +91 – 22 – 6638 4666


Cibil Score Kitne Din Me Update Hota Hai – FAQs

Q.1 अगर मेरा सिबिल स्कोर 650 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

Ans :– यदि आपको लगता है की आपका सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक है तो आपको पर्सनल लोन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा तो आपका यह अनुमान गलत है क्योंकि सिबिल स्कोर 600 से ऊपर होना उचित माना जाता है। आपको 650 सिबिल स्कोर के आधार पर पर्सनल मिल सकता है।

Q.2 आपकी सिविल कब खराब होती है?

Ans :– सिबिल स्कोर का आंकलन 300 से 900 के बीच में किया जाता है लेकिन यदि आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 600 से कम है तो इसे ‘खराब’ सिबिल स्कोर की श्रृंखला में शामिल कर दिया है। इसलिए आप समय समय पर अपना क्रेडिट स्कोर अवश्य चेक करते रहें।

Q.3 आपकी सिविल कैसे खराब होता है?

Ans :– Late or missed payments, High credit utilization, High number of credit applications, High outstanding debt और Lack of credit history आदि जैसे कई कारणों से सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।


सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है – सारांश

सिबिल स्कोर मुख्य रूप से 3 अंकों की एक संख्या होती है जिसको 300 से 900 के बीच मापा जाता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर 750 से ऊपर का होता है जबकि 600 से कम का स्कोर खराब सिबिल स्कोर माना जाता है। अतः उम्मीद करते है की इसके साथ आपको सिबिल स्कोर अपडेट से सबंधित जानकारी भी पसंद आई होंगी। यदि आपको लेख पसंद आए तो शेयर जरूर करें। इसके अलावा कोई सवाल हो तो जरूर पूछिएगा।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

2 thoughts on “सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है (सम्पूर्ण जानकारी)”

Leave a Comment