[April 2022] FM Whatsapp Download Kaise Kare | FM Whatsapp Update कैसे करें?

FM Whatsapp Download Kaise Kare : वर्तमान समय में व्हाट्सऐप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। किसी को मैसेज भेजना हो, वीडियो कॉल करना हो, जरूरी डॉक्यूमेंट या फिर फोटो और वीडियो भेजना हो, इन सभी कामों के व्हाट्सएप जरूरी है। लेकिन अगर आप सामान्य व्हाट्सऐप से बोर हो चुके है और आप FM Whatsapp Download Kaise Kare के बारे में ढूंढते हुए इस ब्लॉग पोस्ट में आए तो यह लेख आज आपकी काफी मदद मदद करने वाला है।

जैसा की आपको पता ही होगा की आमतौर पर जिस ऑफिशियल व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है उसमें बहुत ही लिमिटेड फीचर्स हमे मिलते है और बहुत से इंटरनेट यूजर्स इसका इस्तेमाल करके बोर हो चुके हैं। ऐसे में बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स है को FM Whatsapp Download करके इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स मिलते है जो की सामान्य व्हाट्सएप में उपलब्ध नही होते है। 

FM Whatsapp Download

पर काफी सारे लोग आए है जो FM Whatsapp Download तो कर लेते है परंतु इस बीच कुछ ऐसे भी इंटरनेट यूजर ही जिनको यह जानकारी नही है की एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? इसलिए आज का यह खास उन लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लिखा गया ही जो जानना चाहते है की FM Whatsapp Download Kaise Karte Hain? 

इस लेख मे आज आपको FM Whatsapp Download Kaise Kare और FM Whatsapp Kya Hai के विषय में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है। जिन लोगों ने पहले एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड नही किया है और इसके बारे में जानकारी नही रखते तो उनको इस लेख से सब जानकारी मिलने वाली है। चलिए हम आपको इस लेख के जरिए बताने जा रहे है की कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इंटरनेट से एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

FM Whatsapp Kya Hai | एफएम व्हाट्सएप क्या है 2022

एफएम व्हाट्सएप आधिकारिक व्हाट्सएप का ही एक Mod APK वर्जन है जिसमे ऑफिशियल व्हाट्सएप के मुकाबले कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है जिसकी वजह से अधिक से अधिक यूजर्स FM Whatsapp Download करके इसका उपयोग कर रहे है। एफएम व्हाट्सएप को Fouad Mokdad नामक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है जिस वजह से इसका नाम FM Whatsapp है।

जिन लोगों यह पता नही हो तो हम बताना चाहेंगे की एफएम व्हाट्सएप एक थर्ड पार्टी मैसेजिंग एप्लीकेशन है न एक आधिकारिक एप्लीकेशन है। हालांकि एफएम व्हाट्सएप के डेवलपर यह दावा करते है की यह यूजर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं। इसके साथ FM Whatsapp में आपको कई फीचर मिलते है जैसे की नंबर सेव को जरुरत नही, थीम चेंज कर सकते हो, ब्लू टिक छुपा सकते हो और कई सारे फोंट तथा इमोजी मिल जाती है।

[April Version 19.40] Google के द्वारा FM Whatsapp Download Kaise Kare 

अगर आप FM Whatsapp Download Kaise Kare नही जानते हो तो हमने गूगल के द्वारा एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स आपके साथ शेयर किए है जिनको अप्लाई करके आप भी एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर पाओगे। गूगल से आपको एफएम व्हाट्सएप इसलिए डाउनलोड करना होगा क्योंकि FM Whatsapp प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है।

Step 1 – सबसे पहले गूगल को ओपन करे और सर्च कीजिए FM Whatsapp Download Latest Version

Step 2 – इसके बाद इमेज में जिस वेबसाइट (https://gbplus.org) को दर्शाया गया है उस पर क्लिक करें।

Step 3 – जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपको FMWhatsapp APK Download का एक विकल्प नजर आयेगा उस पर क्लिक करना है।

FM Whatsapp Download

Step 4 – डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा जहां पर एक और Download APK (v19.40) पर आपको क्लिक करना है।

FM Whatsapp

Step 5 – इस पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही एक Pop Up खुलेगा जिसमे से आपको OK पर क्लिक कर देना है और FM Whatsapp Download होना शुरू हो जाएगा।

जैसे ही APK File डाउनलोडहो जाए तो आप उसे इंस्टाल कर लें। अतः इस तरीके को फॉलो करने के बाद आपको समझ में आ चुका होगा की FM Whatsapp Download Kaise Kare?

FM Whatsapp में अपना Account कैसे बनाएं?

यदि आप नही जानते हो की एफएम व्हाट्सएप में अकाउंट कैसे बनाते है तो हम आपको यह बताना चाहेंगे की जिस प्रकार आप सामान्य व्हाट्सएप में अपना अकाउंट बनाते हो उसी तरह एफएम व्हाट्सएप में भी अकाउंट बनाया जाता है। फिर भी आपकी सुविधा के लिए हमने निम्नलिखित प्रक्रिया बताई है।

Step 1 – एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर ले और एप्लीकेशन को ओपन करे।

Step 2 – इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले वेरिफिकेशन के लिए। नम्बर डालने पर आपके फोन पर OTP भेजा जाएगा।

Step 3 – भेजे गए OTP को डाले और नंबर वेरिफाई होने पर अपना नाम तथा बैकअप सेटअप करने के बाद आप एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।

FM Whatsapp Update कैसे करें?

ऑफिशियल व्हाट्सएप को आप प्ले स्टोर से आसानी से अपडेट कर सकते हो लेकिन एफएम व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है जिसकी वजह से आप इसे प्ले स्टोर से अपडेट नही कर पाओगे। लेकिन आपको एफएम व्हाट्सएप अपडेट करने में मदद करने के लिए हमें सारे स्टेप्स नीचे बता रखे है जिनको आप फॉलो जरूर करें।

Step 1 – सबसे पहले तो आप एफएम व्हाट्सएप को ओपन कर लिजिए और ऊपर दाएं तरफ आपको तीन डॉट (:) वाले आइकन पर क्लिक करना है।

Step 2 – आइकन पर क्लिक करने के बाद आपल्प “Fouad Mods” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Update के विकल्प पर क्लिक करते हुए Check For Updates का चयन कर लेना है।

Step 3 – अगर अपडेट नही आया होगा तो आपको कोई भी नोटिफकेशन प्राप्त नही होगी। लेकिन अगर अपडेट आया होगा तो वहां पर आपको जो भी निर्देश दिए हुए होंगे उनको फॉलो करना हैं।

FM Whatsapp के Features कौन कौन से है?

आज अधिकतर लोग एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल इसलिए कर रहे है क्योंकि इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स पाए जाते है जो यूजर को बहुत ही पसंद आते है। एफएम व्हाट्सएप में पाए जाने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे मे हमने नीचे जानकारी दी है।

  • एफएम व्हाट्सएप के जरिए आप एक साथ 60 फोटो भेज सकते हो लेकिन आप वही सामान्य व्हाट्सएप से केवल 30 फोटो ही भेज सकते हो।
  • सामान्य व्हाट्सएप में आप केवल 250 लोगों का ग्रुप बना सकते हो लेकिन एफएम व्हाट्सएप की मदद से 500 लोगों का ग्रुप बना सकते हो।
  • ओरिजनल व्हाट्सएप में यदि आपने किसी को मैसेज भेजना हो तो आपको पहले नंबर सेव करना पड़ता है लेकिन एफएम व्हाट्सएप से बिना नंबर सेव किए हुए भी संदेश भेज सकते हो
  • एफएम व्हाट्सएप के जरिए आप 100 चैट को Pin कर सकते हो।
  • आपने देखा होगा की जब ओरिजिनल व्हाट्सएप में कोई स्टेटस डालकर डिलीट कर देता है तो आप उस स्टेटस को नही देख पाते है लेकिन अगर आप एफएम व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हो तो आप डिलीट किए हुए स्टेटस को 24 घंटे तक देख सकते हो।
  • अगर आपको व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कोई कॉल आती है तो उसे एफएम व्हाट्सएप के द्वारा ब्लॉक कर सकते हो।
  • एफएम व्हाट्सएप में आपको पूरा का पूरा थीम स्टोर मिलता है जहां से आप अलग अलग प्रकार के थीम सिलेक्ट करके व्हाट्सएप में लगा सकते हो। साथ ही आप XML File भी अपलोड कर सकते हो यानी की किसी वेबसाइट से आप थीम डाउनलोड करके उसे भी व्हाट्सएप पर लगा पाओगे।
  • ऐप कभी की सामान्य व्हाट्सएप को कस्टमाइज नही कर सकते हो परंतु अगर आप एक एफएम व्हाट्सएप यूजर हो तो आप व्हाट्सएप का बैकग्राउंड कलर, इनबॉक्स कलर, स्टेटस बार, नेविगेशन बार आदि का कलर चेंज कर सकते हो।
  • इसके साथ एफएम व्हाट्सएप यूजर को कई सारे मजेदार स्टिकर्स प्रदान करता है। जबकि सामान्य व्हाट्सएप में आपको लिमिट तक ही इमोजी और स्टिकर्स इस्तेमाल करने को मिलते है।

यह रहे एफएम व्हाट्सएप के कुछ बेहतरीन फीचर्स लेकिन इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स है जो आपको एफएम व्हाट्सएप में मिलते है। आप जब एफएम व्हाट्सएप को इस्तेमाल करोगे तो आपको खुद बाकी फीचर्स के बारे में पता चला जायेगा।

FAQs

Q.1 FM Whatsapp क्यों प्रतिबंधित है?

Ans :– FM Whatsapp में सामान्य व्हाट्सएप के मुकाबले कई सारे एडवांस फीचर्स पाए जाते और ऊपर से यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जो की ऑफिशियल व्हाट्सएप के नीतियों के खिलाफ है। इसी कारण से एफएम व्हाट्सएप प्रतिबंधित है।

Q.2 क्या एक ही फोन में दो Whatsapp चला सकते है?

Ans :– जी हां, आजकल के स्मार्टफोन में App Cloner का विकल्प मिलता है जिससे की आप अलग–अलग मोबाइल की सहायता से एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो।

Q.3 मैं FMWhatsapp कहां से Download कर सकता हूं?

Ans :– एफएम व्हाट्सएप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हो इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने का तरीका बताया है।

Q.4 FM Whatsapp Update नही हो रहा है क्या करें?

Ans :– अगर आपके फोन में FM Whatsapp का पुराना वर्जन इंस्टॉल है तो उसका बैकअप लेकर उसे Uninstall कर लें और उसके बाद एफएम व्हाट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड कर लें। इस प्रकार आप एफएम व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर सकते हो। बाद में बैकअप रिस्टोर कर लें।

निष्कर्ष 

FM Whatsapp Download Kaise Kare और Update Kaise Kare आपको जरूर अच्छे से समझ में आ चुका होगा। इस लेख के जरिए आज हमने एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। इसके साथ हमने एफएम व्हाट्सएप क्या है और इसको अपडेट कैसे किया जाता है? यह भी बताया है।

आखिर में आपको हमने एफएम व्हाट्सएप के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते है की आपको हमारे तरफ से FM Whatsapp Download Kaise Kare के विषय में दी गई जानकारियां जरूर पसंद आई होंगी। अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला होगा तो जरुर इस ब्लॉग पर दोबारा जरूर आइएगा अन्य जानकारियों के लिए और साथ ही आपके कोई सवाल हो तो जरूर हमसे पूछ सकते हो आप।

 

Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment