Google Pay Se Recharge Kaise Kare : स्मार्टफोन जब से लोगों के पास आया है तब से लगभग सारे ऑनलाइन काम स्मार्टफोन की मदद से ही होने लगे है। यहां तक की Online Mobile Recharge भी लोग खुद ही मोबाइल की सहायता से करने लगे है। आज इस लेख में हम आपको यही जानकारी देने जा रहे ही की Google Pay Se Recharge Kaise Kare क्योंकि काफी सारे लोग ऐसे है जिनको पता नहीं है की Google Pay Se Recharge Kaise Karte Hain?
यदि आपके पास भी स्मार्टफोन है और आप नही जानते हो की ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है तो आप कही न कही अपने स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल नही कर रहे हैं। अतः हमारे विचार से यदि आपके पास खुद का स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट है तो आपको ऑनलाइन रिचार्ज करने के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। और अगर अगर आप यह सोच रहे हो की कौन से ऐप की मदद से मोबाईल रिचार्ज किया जाए तो हम Google Pay से रिचार्ज करने की जानकारी देंगे।
Online Mobile Recharge करने के लिए Google Pay को बहुत ही सुरक्षित एप्लीकेशन माना जाता है परंतु कुछ लोग ऐसे है जिनको इससे रिचार्ज करने में परेशानी आती है। इसका कारण हो सकता है की उनको स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जनक्री न हो या फिर वो पहली बार इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हो। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको गूगल पे से रिचार्ज कैसे करते है? विस्तार से बताने वाले है।
साथ ही Google Pay Kya Hai और Google Pay Se Recharge Karne Ke Fayde के बारे में भी आपको इस लेख द्वारा जानकारी दी जायेगी। इन सबके अलावा आपको Google Pay से जुड़ी अन्य जानकारियां भी हमारे द्वारा प्रदान की जाएगी। यदि आप वाकई में Google Pay Se Recharge Kaise Kare के विषय में जानना चाहते हो तो आप आखिर तक हमारे साथ बनिए रहिएगा। चलिए फिर जानते है की गूगल पय से रिचार्ज कैसे करें?
Google Pay क्या है | Google Pay Kya Hai?
ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित रूप से पूरा करने वाला गूगल पे एक UPI पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से कोई भी इंटरनेट यूजर अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ लिंक करके घर बैठे ऑनलाइन भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य कई सारी ऑनलाइन भुगतान से संबंधित गतिविधियां पूरी कर सकता है। साथ ही आपको भुगतान करने पर कैशबैक और रिवार्ड भी दिए जाते है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए ज्यादातर लोग गूगल पे का ही इस्तेमाल करते है।
Google Pay से Recharge करने से पहले किन बातों बातों का ध्यान रखना चाहिए?
गूगल पे से रिचार्ज करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन रिचार्ज करने से पहले आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित का बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इनमें से एक भी गलत होती है तो मोबाइल रिचार्ज करने में आपको परेशानी आ सकती है।
- गूगल पे से रिचार्ज करने के लिए जरूरी है की आप प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से Google Pay ऐप को डाउनलोड कर लें या फिर यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- रिचार्ज करने से पहले आप अपने उस नंबर से गूगल पे से लिंक कर लिजिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
- रिचार्ज करने के लिए उसी बैंक का चयन करें जहां पर आपका अकाउंट है।
- इसके साथ जरूरी है की आप खुद का रिचार्ज कर रहे हो या फिर दूसरों का, जरूरी है की आप सही मोबाइल नंबर चयन करें।
- इसके अलावा रिचार्ज के दौरान सही रिचार्ज प्लान का चयन करें। यदि आप गलत प्लान से रिचार्ज करोगे तो हो सकता है की आपके अकाउंट से बैलेंस चले गए जाए और रिचार्ज न हो।
- आखिर में जरूरी है की आप सही mPin का इस्तेमाल करें जब आप रिचार्ज को संपन्न कर रहे हो। यदि आप गलत mPin का इस्तेमाल करते हो तो आपका बैंक अकाउंट 24 घंटों के लिए ब्लॉक किया जा सकता है।
यह थी वो वो सभी जरूरी चीजे जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए कोई भी मोबाइल रिचार्ज करने से पहले।
Google Pay Se Recharge Kaise Kare | Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें?
गूगल पे से रिचार्ज करने के लिए हमने निम्लखित स्टेप्स आपके साथ शेयर किए है जिनको आपको फॉलो करना है।
Step 1 – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay एप्लीकेशन को ओपन कर लिजिए।
Step 2 – इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे Mobile Recharge के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है।
Step 3 – इसके बाद आपको खुद का या जिसका भी रिचार्ज करना है उस मोबाइल नंबर को भरना है।
Step 4 – अब आपको Recharge Plan का चयन करना है जिस प्लान के साथ आप रिचार्ज करना चाहते हो। यहां पर प्लान की राशि भी भर सकते हो। जैसे ही आप राशि भरोगे तो उससे संबधित प्लान खुद ब खुद आ जायेगा।
Step 5 – अगले स्टेप में आपको नीचे एक Pay का बटन दिया गया होगा जिस पर क्लिक करना है।
Step 6 – आखिर में आपको चार या छह अंकों का UPI Pin भरना होगा तभी आपका रिचार्ज पूरा होगा। ध्यान रहे की UPI Pin सही होना चाहिए। यदि गलत हुआ तो रिचार्ज नही हो पाएगा।
हमारे ख्याल से आपको अच्छे से समझ में आ ही गया होगा की किसी भी सिम का Google Pay Se Recharge Kaise Kare?
Google Pay से Dish Recharge कैसे करें?
आप मोबाइल रिचार्ज के साथ गूगल पे के द्वारा अपना डिश भी रिचार्ज कर सकते हो। इसके लिए भी हमने आपको नीचे स्टेप्स बताए है। आप इनको फॉलो जरूर करिएगा।
Step 1 – पहले आप गूगल पे को ओपन कर लें और Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 – इसके बाद आपको DTH/Cable Tv का विकल्प नजर आ रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
Step 3 – अब आपको उस DTH/Cable TV ऑपरेटर का चयन करना है और 10 या 11 अंकों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर DTH कार्ड नम्बर एंटर करना होगा तथा निचे दिए Link Account पर क्लिक करना है।
Step 3 – इसके बाद आपका अकाउंट लिंक हो जायेगा फिर आप जिस प्रकार आपने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भुगतान प्रक्रिया को फॉलो किया उसी यहां भी फॉलो करना है और इस तरह से आप DTH रिचार्ज कर सकते हो।
ऊपर दिए सभी विकल्पों की सहायता से आप डिश रिचार्ज भी कर सकते हो। आप अब जरूर समझ गए हो गए होंगे की मोबाइल के साथ डिश को Google Pay Se Recharge Kaise Kare?
Google Pay से Recharge करने के क्या फायदे है?
- गूगल पे UPI पेमेंट ऐप है जिसका फायदा यह है की यह एप्लीकेशन सीधे आपके बैंक एकाउंट से लिंक होता है जिससे की पेमेंट सुरक्षित रूप से संपन्न होता है।
- गूगल पर में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक या फिर पिन लॉक का ऑप्शन दिया गया होता है जिससे की आपके अलावा कोई और ऐप को ओपन न कर पाए।
- गूगल पे के द्वारा रिचार्ज करने पर आपको कैशबैक भी दिया जाता है साथ ही कई सारे रिवार्ड आपको मिलते है। इसके अलावा नए नए ऑफर भी गूगल पे पर आते है जिसका लाभ आप उठा सकते हो।
- गूगल पे पर रिचार्ज करते समय अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी रिचार्ज प्लान का चयन आप खुद कर सकते हो।
- Jio, Airtel, BSNL, VI आदि का रिचार्ज आप कुछ ही सेकंड में गूगल पे की मदद से कर सकते हो और सबसे अच्छी बात है की आप घर बैठे ही सारे काम कर सकते हो।
- मोबाइल रिचार्ज के अलावा आप बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, सिलेंडर बुकिंग जैसे अन्य कई सारे कार्य इससे पूरे कर सकते हो।
Google Pay और इससे रिचार्ज करने के फायदों के बारे में हमने आपको जानकारी प्रदान कर दी हैं। इसके अलावा भी कई सारे फायदे है जिससे आप खुद ब खुद अवगत हो जाओगे जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करोगे तो।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को यदि अपने आखिर तक पढ़ा होगा तो Google Pay Se Recharge Kaise Kare या फिर Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। साथ ही हमने गूगल पे के द्वारा Dish Recharge कैसे करते है ये भी आपको बताने का प्रयास किया है। इन सबके अलावा Google Pay क्या है और इससे रिचार्ज करने के लाभों के बारे मे भी हमने जानकारी दी। हम उम्मीद करते हैं की यह लेख आपके काम जरूर आया होगा।