होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए | Home Loan Eligibility 2023

क्या आप भी होम लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हो लेकिन आपको इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही है की होम लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? यदि ऐसी बात है तो आपको आज हम इस लेख में विस्तार से बताने जा रहे है की एक व्यक्ति का होम लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

हम आपको बताना चाहेंगे की सिबिल स्कोर 3 अंकों की एक संख्या होती है जो 300 से 900 के बिच होती है तथा इसका उपयोग विभिन्न वित्तीय संस्थाएं ऋण आवेदनों का मूल्यांकन करने के लिए करती है। सिबिल स्कोर मुख्य रूप से व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास पर आधारित होता है तथा इसकी मदद से होम लोन लेने के लिए व्यक्ति की पात्रता निर्धारित करने के लिए भी की जाती है।

इसके साथ आपको इस बात का भी पता होना चाहिए की यदि किसी व्यक्ति का CIBIL स्कोर ज्यादा है तो उस व्यक्ति को ऋणदाता द्वारा लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है उचित या फिर सस्ती ब्याज दर पर। इसलिए यदि आप चाहते हो की आपको भी बेहतर ब्याज दर के साथ होम लोन प्राप्त हो तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

CIBIL SCORE RANGE 

मुख्यतः सिबिल स्कोर का आंकलन 300 से 900 के बीच किया जाता है। सिबिल स्कोर को भी अलग अलग श्रेणियों में प्रदर्शन के हिसाब से विभाजित किया गया है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

Score Ranking Loan Eligibility 
<600Poor Low
600-649 FairDifficult 
650-699Good Possible 
700-749Very Good Good 
750-900Excellent Very High 
होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

इंडिया में होम लोन लेने के लिए 750 या इससे अधिक का CIBIL स्कोर काफी अच्छा माना जाता है। इसके साथ यदि आप भारत में होम लोन लेना चाहते हो तो होम लोन लेने के पात्रता हासिल करने के लिए कम से कम व्यक्ति का 750 स्कोर जरूर होना चाहिए। वैसे देखा जाए तो, होम लोन के लिए सटीक CIBIL स्कोर की जरूरत ऋणदाता या बैंक, और लोन लेने वाले व्यक्ति की समग्र साख के आधार पर अलग हो सकती है।

अतः हमने पहले ही आपको बताया की एक अच्छा सिबिल स्कोर भी लोन प्राप्त करने की योग्यता को निर्धारित करने के लिए एक मुख्य कारक है जिसके ऊपर ऋणदाता द्वारा होम लोन देने की परिस्थिति में विचार करता है। सिबिल स्कोर के साथ कई अन्य चीजें है जैसे की आवेदक की आयु, आय का स्त्रोत, ऋण से आय अनुपात आदि जैसी चीजें भी शामिल होती है।

भारत में होम लोन के लिए योग्यता मानदंड क्या है?

एक व्यक्ति की इनकम और सिबिल स्कोर व्यक्ति की लोन पात्रता को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाते है। क्योंकि ऋणदाता यही चाहता है की वह जिस व्यक्ति को लोन दे रहा है उसके पास एक स्थित इनकम का स्त्रोत होना चाहिए तथा अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए ताकि वह व्यक्ति समय पर ऋण का भुगतान कर सके। 

इन सबके अलावा अन्य कई सारे पात्रता मापदंड है जिनके बारे में आपको जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

  • Age : The applicant should be at least 21 years old (आवेदक की आयु 21 वर्ष जरूर होनी चाहिए)
  • Income : The applicant should have a steady income (आवेदक के पास एक स्थित आय का स्त्रोत होना आवश्यक है)
  • Employment : The applicant should be salaried or self-employed (व्यक्ति के पास नौकरी होनी चाहिए या कोई रोजगार होना चाहिए)
  • Property : The property should be legally approved (वैध संपति अवश्य होनी चाहिए)
  • Collateral : Some lenders may require the applicant to provide collateral, such as another property, to secure the loan (कुछ उधारदाताओं को ऋण सुरक्षित करने के लिए आवेदक को संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है, जैसे अन्य संपत्ति)
  • Credit History : the applicant should have a clear credit history (व्यक्ति का क्रेडिट हिस्ट्री क्लियर होना चाहिए)
  • CIBIL Score : The applicant should have a good CIBIL score (750 or above) (व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए)

अतः यह रहे वह सभी मापदंड जो एक व्यक्ति के लिए पूरा करना आवश्यक है यदि वह होम लोन प्राप्त करना चाहता है वित्तीय संस्थाओं द्वारा।



Home Loan Eligibility – FAQs

Q.1 होम लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 का क्या मतलब है?

Ans :– यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का है तो हमें इससे यह पता चलता है की उस व्यक्ति का क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा है, वह लोन प्राप्त करने के लिए एक अच्छा उम्मीदवार है तथा लोन वापिस करने में वह सक्षम है। इसके साथ 750 या इससे अधिक स्कोर का अर्थ है की आवेदक बेहतर ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए अच्छा उम्मीदवार है।

Q.2 क्या मुझे सिबिल स्कोर 650 के साथ होम लोन मिल सकता है?

Ans :– वैसे तो 650 सिबिल स्कोर के साथ होम लोन प्राप्त करना संभव है लेकिन इससे हो सकता है की आवेदक को कठिनाई आए, उसे अधिक ब्याज दर देना पड़े। लेकिन अगर लोन लेने वाले व्यक्ति के पास स्थित आय का अच्छा स्रोत है और उसका क्रेडिट इतिहास अच्छा है तो संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है की उसे होम लोन प्राप्त हो जायेगा।

Q.3 होम लोन के लिए सिबिल स्कोर को 600 से 750 तक कैसे बढ़ाएं?

Ans :– यदि आप सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हों तो आपको चाहिए की आप समय समय पर EMI और बिलों का भुगतान करें, पुराने क्रेडिट खातों का समय समय पर उपयोग करें, पुराने क्रेडिट खातों को बंद मत करें और उनका भुगतान भी समय समय पर करें।

Q.4 होम लोन के लिए कम से कम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans :– देखा जाए तो सामान्य रूप से 750 या इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर बेहतर माना जाता है होम लोन लेने के लिए। लेकिन काफी सारे ऋणदाता 600 या उससे अधिक सिबिल स्कोर पर होम लोन प्रदान करते है।


होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए – सारांश

इस लेख में आज हमने विस्तार आप सभी को बताया है की होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए तथा एक व्यक्ति की क्या योग्यता होनी चाहिए होम लोन प्राप्त करने के लिए। अतः उम्मीद करते ही की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आप सभी को यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर क्जीएगा। सिबिल स्कोर या होम लोन से संबंधित आपके कोई सवाल हो तो आप जरूर हमसे पूछ सकते हो।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

2 thoughts on “होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए | Home Loan Eligibility 2023”

Leave a Comment