[April 2022] मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें | Hindi Typing Keyboard कौन सा अच्छा है?

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें : समय के साथ स्मार्टफोन उपयोग करने वालो की संख्या भी बढ़ती जा रही है और सभी को स्मार्टफोन को अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल करना होता है। अब आप खुद ही देख सकते हो की बहुत से लोग मोबाइल को हिंदी भाषा में उपयोग करते है और टाइपिंग भी हिंदी में ही करना पसंद करते है। आने वाले टाइम में भी इंटरनेट पर हिंदी यूजर्स बढ़ जायेंगे। इस बीच बहुत से लोग अक्सर मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करें के बारे सर्च करते है।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें के संबंध में लोग इसलिए जानना चाहते है क्योंकि बहुत सारे लोग अपने मोबाइल में सारी प्रक्रिया हिंदी में करना पसंद करते है या हो सकता है की उनको मूल रूप से हिंदी भाषा ही आती हो। ऐसे में यह सभी जानना चाहते है की Mobile Me Hindi Typing Kaise kare वो भी बिना किसी परेशानी के।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपकी जरूरत को समझते हुए आपको बताने जा रहे है की मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे होगा? हम आपके साथ Step By Step सारी चीजे चित्रों के माध्यम से शेयर करेंगे ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाए की मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें बड़ी आसानी से। साथ ही आपको बताएंगे की Hindi Typing Keyboard कौन सा अच्छा है? इसलिए हमारे साथ इस लेख में आखिर तक जुड़े रहिएगा।

Mobile में हिंदी Typing की जररूत क्यों पड़ती है?

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें के बारे में जानने से पहले थोड़ा सा यह जान लेते है की आखरी मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग की जरुरत क्यों पड़ती है? जैसा की आप सभी जानते हो आज ऑनलाइन का जमाना है जिसकी वजह से मोबाईल यूजर बहुत सारे हो गए है। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। इसके अलावा कई सारे ऑनलाइन कार्य भी मोबाइल पर होने लगे है। 

लेकिन मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की जरूरत ज्यादातर लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय पड़ती है जब वे चैटिंग करते है या कोई पोस्ट डालते है, कई सारे लोगों को कंटेंट राइटिंग करने के लिए भी हिंदी टाइपिंग की जरूरत होती है। काफी सारे लोग व्हाट्सएप पर चैटिंग हिंदी में करना पसंद है। लेकिन कुछ लोगों को मोबाइल में हिंदी में लिखना आता है पर कुछ लोगों को नही। इसी वजह इस आर्टिकल में आपको Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare बताया जाएगा।

Gboard क्या है | Gboard Kya Hai

Google Keyboard यानी की Gboard गूगल द्वारा बनाया गया एक डिजिटल कीबोर्ड एप्लीकेशन है जिसकी मदद से 900+ अलग अलग भाषाओं मे मोबाइल कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते है। Gboard के अभी तक प्ले स्टोर से 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड पूरे हो चुके हैं। कीबोर्ड मे कई सारे फीचर है जिनके बारे में आगे लेख मे जानकारी दी गई है। हम मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें Gboard की मदद से आपको बताएंगे। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो यहां लिंक पर क्लिक करें।

Download Link :– Gboard

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें Gboard से?

Gboard से मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए जरूरी है की आपके स्मार्टफोन में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो। यदि आपके स्मार्टफोन में यह एप्लीकेशन नही है तो यहां क्लिक करके Gboard Download करें। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिसमे मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें के बारे में जानकारी दी गई है।

Step 1 – सबसे पहले तो आप अपने स्मार्टफोन में Gboard को प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें और एप्लीकेशन हो ओपन कर लें।

Step 2 – इसके बाद आपको सबसे ऊपर Languages का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Language

Step 3 – Languages वाले सेक्शन में आपको नीचे Add Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Keyboard

Step 4 – अब आपके सामने स्क्रीन पर कई सारी भाषाओं की एक सूची आ जायेगी जिसमे से आपको Hindi (India) वाले कीबोर्ड को सिलेक्ट करना है।

Hindi Language

Step 5 – अब आप देख सकते हो की Hindi Keyboard लिस्ट में आ गया है। अतः अब इस पर क्लिक करें।

Layout

Step 6 – इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां से Keyboard Layout सिलेक्ट करना है। यहां दो विकल्प है पहले विकल्प (abc ➡️ हिंदी) का है और दूसरा (हिंदी ➡️ हिंदी) का है। 

Keyboard

पहला विकल्प : Abc ➡️ हिंदी से यदि आप कोई इंग्लिश में शब्द लिखोगे तो वो ऑटोमैटिकली हिन्दी में बदल जाएगा जैसे की Yogesh ➡️ योगेश में बदल जाएगा।

दूसरा विकल्प : Hindi ➡️ हिंदी कीबोर्ड के द्वारा आपको पूरा कीबोर्ड हिंदी में ही मिलेगा जिसमे हिंदी शब्द होंगे और आप हिंदी में ही टाइपिंग कर सकते हो। अतः अपनी सुविधा के अनुसार आप कोई किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हो। आप चाहे तो दोनो को लिस्ट में जोड़ सकते हो और अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हो।

Step 7 – मान लीजिए अब आपको व्हाट्सएप पर हिंदी में टाइपिंग करनी हैं तो अपना व्हाट्सएप ओपन करें और चित्र पर जिस आइकन को अंकित किया गया है उस पर कुछ सेकंड दबाए।

Keyboard Layout

Step 8 – इसके बाद एक Pop Up खुलेगा जहां से आप हिंदी कीबोर्ड को सिलेक्ट कर लें जिससे आपको हिन्दी टाइपिंग करनी है।

Select Keyboard

इस प्रकार आप Gboard की मदद से मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो। उम्मेद करते है की मोबाइल से हिन्दी टाइपिंग कैसे करे आपको समझ आ गया होगा।

Gboard में कौन–कौन से Features मौजूद है।

हिंदी टाइपिंग मोबाइल से कैसे करते है ये तो आप जान लिया। अब आपको हम Google के इस कीबोर्ड के कुछ फीचर्स में बताने जा रहे है ताकि आप इसका एक से इस्तेमाल कर पाओ और टाइपिंग अनुभव को और बेहतर कर पाओ।

  • Gboard में 900 अलग अलग भाषाओं में आप कीबोर्ड इस्तेमाल कर सकते हो।
  • इस कीबोर्ड से आप हिन्दी और इंग्लिश में भी टाइपिंग कर सकते हो।
  • कीबोर्ड में गूगल ट्रांसलेटर भी है जिससे आप एक भाषा को दूसरी भाषा में बदल सकते हो।
  • वाइस टाइपिंग का ऑप्शन भी गूगल कीबोर्ड में मिल जाता है जिससे एक यूजर बोलकर भी टाइपिंग कर सकता है।
  • आप कीबोर्ड में थीम भी लगा सकते हो जिससे की की कीबोर्ड दिखने में आकर्षक लगेगा। इसमें आपको बहुत सारे थीम मिल जाते है।
  • कीबोर्ड का Layout भी आप बदल सकते हो।
  • One Hand Mode वाला फीचर भी इसके अंदर उपलब्ध है जिससे आप कीबोर्ड को इस तरह से Modify कर सकते हो की आप इसे एक हाथ से भी टाइपिंग कर सकते हो।
  • यहां तक कि कीबोर्ड के साइज को भी आप कम ज्यादा कर पाओगे।
  • इसमें Text Correction का फीचर भी है। इसका फायदा यह हैं कि जब आप कोई शब्द गलत होगा तो वह आपको पता चल जायेगा और आप उसे उसी उसी समय ठीक कर सकते हो।
  • अपना खुद का या फिर कोई और फोटो को आप कीबोर्ड में थीम लगा सकते हो।

यह रही कुछ विशेषताएं इस गूगल के डिजिटल कीबोर्ड की। इसके आलावा भी कई सारी चीजे है जिसके बारे में आपको खुद ब खुद पता चल जायेगा जब आपका इसका उपयोग करोगे।

FAQs 

Q.1 Hindi Typing Keyboard कौन सा अच्छा है?

Ans :– मोबाइल में हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए Gboard सबसे अच्छा कीबोर्ड है क्योंकि इसमें कई सारे Features आपको मिलते है जिसके बारे में हमने लेख में बताया है।

Q.2 मोबाइल कीबोर्ड को हिंदी में कैसे करें

Ans :– Download Gboard ➡️ Open App ➡️ Language ➡️ Add Keyboard ➡️ Select Hindi (India)➡️ Click On Hindi Keyboard ➡️ Select Abc to हिंदी 

इस प्रकार आप कीबोर्ड को हिन्दी में बदल सकते हो और टाइपिंग कर सकते हो।

निष्कर्ष

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें के विषय में आज का यह आर्टिकल लिखा गया है जिसमे आपको हमने Step By Step आपको समझाया है की मोबाइल में हिंदी में कैसे लिखे वो भी एक एप्लीकेशन की मदद से। हमे पूरी आशा है की आपको जरूर लेख पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो उसे जरूर शेयर करिएगा और हमारे ब्लॉग पर ऐसी ही जानकारी के लिए वापिस आइएगा।

 

Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

1 thought on “[April 2022] मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें | Hindi Typing Keyboard कौन सा अच्छा है?”

Leave a Comment