Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare : जब भी कभी किसी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात होती है तो इंस्टाग्राम का नाम भी जरूर दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लिस्ट में आता है। इंस्टाग्राम ने अपने लॉन्च के कुछ समय बाद से ही काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी और रिजल्ट यह है की आए दिन लोग इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रहे हैं। लेकिन इस बीच कई सारे लोग ऐसे भी है जो अकाउंट बनाने की जगह इंस्टरनेट पर यह ढूंढते है की Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare?
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare के विषय में लोग ज्यादातर इसलिए सर्च करते है क्योंकि काफी सारे लोग ऐसे होते है जो की इंस्टाग्राम पर मल्टीपल अकाउंट बना लेते है लेकिन बाद में वह उन दोनो अकाउंट को मैनेज नही कर पाते है या फिर पुराने अकाउंट को डिलीट करके नया अकाउंट बनाना चाहते हैं। ऐसे में वो इंटरनेट पर Instagram Account Delete करने के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सर्च करते है।

इस बीच कई सारे लोग ऐसे भी है जो की अपने इंस्टाग्राम आईडी को Permanently Delete करने के स्थान पर उसे कुछ दिनो के लिए Deactivate/Disable करना पसंद करते है ताकि बाद में उसे इस्तेमाल के लिए वापिस एक्टिवेट कर सकें। इसलिए यह लोग इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate करने से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए भी गूगल पर सर्च करते है। अतः आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको यही जानकारी देने जा रहे है की आप आसानी से Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare?
आज के इस लेख के माध्यम से आपको न सिर्फ Instagram Account Delete करने के बारे में जानकारी दी जाएगी बल्कि Instagram ID Deactive करने के बारे में भी अच्छे से समझाया जायेगा। साथ ही आपको पहले समझाया जायेगा की अकाउंट Deactivate और Permanently Delete करने का सही अर्थ क्या है ताकि आप पहले निश्चित कर ले आपको करना क्या है? आइए फिर आपको Instagram Account Delete और Deactivate करने के विषय के साथ अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से समझाते है।
Permanently Delete और Deactivate/Disable में क्या अंतर है?
हमने आपकी सुविधा के यहां नीचे इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Delete और Deactivate का अर्थ बहुत ही आसान से शब्दों में समझाया है।
1.Permanently Delete
इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete करने का मतलब होता है इंस्टाग्राम अकाउंट और उससे जुड़ी अन्य सभी जानकारियों को हमेशा के लिए डिलीट कर देना। जब कोई यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करता है तो इंस्टाग्राम पर यूजर के द्वारा लगाई गई प्रोफाइल फोटो, पोस्ट किए गए फोटो और वीडियो, किसी पोस्ट पर किए गए Likes/Comment, खुद के पोस्ट पर मिले Likes/Comment तथा Followers और Following जैसी सम्पूर्ण जानकारियां इंस्टाग्राम द्वारा हटा दी जाती हैं।
इसके साथ जब कोई यूजर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए Request भेजता हैं तो इंस्टाग्राम तुरंत ही अकाउंट को डिलीट नही करता है बल्कि Request भेजने के 30 दिनो बाद डिलीट करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने के लिए लगभग 90 दिन का समय लगता है। जैसा ही अकाउंट को डिलीट किया जाता है तो उसके बाद कुछ दिनों तक आपके अकाउंट से जुड़ी जनकारियों को इंस्टाग्राम द्वारा स्टोर करके रखा जाता है।
अगर यूजर 30 दिनों के अंदर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Log In करता है तो वह अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकता है लेकिन यदि इन 30 दिनों के अंतराल में कोई अन्य यूजर आपके डिलीट किए अकाउंट के यूजरनेम से अपना अकाउंट बनाता है तो वह यूजर फिर से अपने डिलीट किए हुए अकाउंट को उसी यूजरनेम के साथ इस्तेमाल नही कर पायेगा।
साथ ही एक और बात का आपको ध्यान रखना है की यदि आपने खुद ही अपने अकाउंट को डिलीट किया है तो आप उसे Recover करके इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन यदि आपका अकाउंट इंस्टाग्राम द्वारा डिलीट किया गया होगा तो आप उसे दोबारा इस्तेमाल नही कर पाओगे। यदि आपका अकाउंट और उसमे डाली गई जानकारियां इंस्टाग्राम कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ होंगी तो इंस्टाग्राम आपको बिना नोटिस दिए आपके अकाउंट को डिलीट करने का अधिकार रखता हैं।
2.Deactivate/Temporary Disable
कई सारे लोग होते है जो कुछ निजी कारणों की वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की जगह पर उसे Deactivate कर देते है। यदि आप भी चाहे हो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के स्थान पर कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से बंद कर सकते हो यानी की Deactivate/Disable कर सकते हो। जब तक आपकी इंस्टाग्राम आईडी Deactivate रहेगी तब तक कोई भी अन्य इंस्टाग्राम यूजर आपके प्रोफाइल को नही देख पाएगा, न ही उसे आपकी कोई पोस्ट दिखाई देगी और न ही आप ऑनलाइन दिखोगे।
यहां एक अच्छी बात यह है की जैसे की आप अकाउंट को डिलीट कर हो अकाउंट से संबंधित जानकारियां भी डिलीट हो जाती है लेकिन जब आप अकाउंट को सिर्फ Deactivate करते हो तो आपकी कोई Information डिलीट नही की जाती है। आप कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Username और Password डालकर इस्तेमाल कर सकते हो।
उम्मीद है की आप अच्छे से अब समझ चुके होंगे की इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने और डीएक्टिवेट करने का सही अर्थ क्या है तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है?
Instagram अकाउंट Temporarily Disable/Deactivate कैसे करें?
यदि आप वाकई में जानना चाहते हो को इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate कैसे करते हैं तो इसके लिए हमने नीचे कुछ Steps दिए है जिनको आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।
Step 1 – आप सीधे ही इंस्टाग्राम ऐप की मदद से अकाउंट को Disable नही कर सकते हो इसलिए आप Chrome Browser में जाके सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ Log In कर लें।
Step 2 – इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल वाले सेक्शन पर जाए जहां पर आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3 – Edit Profile वाले सेक्शन में जाने पर आपको थोड़ा नीचे scroll करने पर Temporarily Disable My Account का Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4 – अब यहां आपसे अकांउट Disable करने का कारण पूछा जायेगा जो आपको सिलेक्ट करना है और उसके बाद फिर Password डालना होगा तथा और Temporary Disable Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 5 – इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर Yes और No के दो विकल्प आ जायेंगे जिसमे से आपको Yes पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप Yes के विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपका अकाउंट Log Out हो जायेगा खुद ब खुद Temporary Delete/Disable भी हो जाएगा। आइए चलिए अब जानते है की Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare?
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare | Instagram Account Permanently Delete कैसे करते है?
हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से डिलीट करने की जानकारी तो प्रदान कर दी लेकिन चलिए अब जानते है की कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare?
Step 1 – इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Chrome Browser में Log In करना होगा क्योंकि आप उसे इंस्टाग्राम ऐप की मदद से डिलीट नही कर पाओगे।
Step 2 – अब आपको Delete Your Account वाले पेज पर जाना होगा। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करिए। जैसे ही आप इस पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको अकाउंट Delete करने के कोई कारण Drop Down बॉक्स से सिलेक्ट करना होगा।
Step 3 – अब आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का Password डालना होगा और नीचे दिए Delete के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4 – अब आपको एक Pop Up के द्वारा पूछा जायेगा की क्या आप वाकई में अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हो या नही तो आपको यहां पर Ok पर क्लिक कर देना है और इस तरह से आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
अतः इस प्रकार से ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Delete कर सकतें वो भी कुछ ही मिनटों में।
Instagram I’D का Password कैसे बदले?
कई बार ऐसा होता है की आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Delete या फिर Disable करना चाहतें हो पर आपको आखिरी वक्त पर अपना पासवर्ड ही याद नही रहता है। साथ ही आप भी भूल जाते हो की पासवर्ड कैसे चेंज करते है तो आपको हमने इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने के लिए कुछ स्टेप्स नीचे बताए है।
Step 1 – अपने क्रोम ब्राउजर में सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Log In कर लीजिए और वहां दिए गए Forgot Password के विकल्प पर क्लिक करिए।
Step 2 – इसके बाद अलगा पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना Email ID डालकर Send Login Link पर क्लिक करना होगा। इमेल इसलिए डालना है क्योंकि इस पर पासवर्ड Reset करने करने के लिए Link भेजा जाएगा।
Step 3 – अब अपना अकाउंट Confirm कर लीजिए और I am not robot वाले विकल्प पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दें।
Step 4 – इसके बाद Email के द्वारा आपके फोन कर Link भेजा जाएगा।
Step 5 – जैसे ही आप Email देखोगे तो आपको वहां पर Log In As और Reset Password का ऑप्शन दिया गया हो। यहां से आपको Reset Your Password वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – पासवर्ड रीसेट वाले पेज पर जैसे ही आप पहुंच जाओगे तो यहां पर आपको एक Strong Password डालना होगा और उसके बाद Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अंत में Reset Password पर क्लिक करना है। इस से आपका पासवर्ड चेंज हों जायेगा।
इन सबके साथ आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा की पासवर्ड में 6 या 6 से अधिक Character जरूर हो और साथ ही पासवर्ड को Strong बनाने के लिए आप Symbol और Number का प्रयोग भी कर सकते हो। आखिर में जब पासवर्ड रीसेट हो जायेगा तो आप अपने अकाउंट में यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए Log In कर लें।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें – FAQs
Ans. ) जी बिलकुल, इंस्टाग्राम आपको कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट करने की सुविधा प्रदान करता है।
Ans. ) यदि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना है तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम डिलीट पेज पर जाना होगा जहां से आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर पाओगे। इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट पेज लिंक ऊपर लेख में दिया गया है।
Ans. ) जी हां, जिस प्रकार इंस्टाग्राम में अकाउंट डिलीट करने की सुविधा है वैसे ही अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की सुविधा भी मौजूद है।
Ans. ) आपके द्वारा इंस्टाग्राम को अकाउंट डिलीट करने की Request भेजने के 30 दिन के बाद अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया को इंस्टाग्राम शुरू करता है। इसके बाद 90 दिनो तक यदि आप अपने अकाउंट को वापिस से एक्टिव नही करते हो तो आपका अकाउंट Permanently Delete कर दिया जायेगा।
Ans. ) यदि आपको अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड याद नही है तो आप इंस्टाग्राम के Log In पेज पर दिए गए Forgot Password के विकल्प पर क्लिक कर सकते हो और जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल पर एक पासवर्ड रीसेट लिंक भेजा जाएगा जिसकी मदद से आप पासवोर्ड का पता सकते हो।
निष्कर्ष
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare आपको जरूर अब अच्छे से समझ में आ गया होगा क्योंकि इस लेख में हमने विस्तार से आपको समझाने का प्रयास किया है की Instagram ID Delete Kaise Kare? साथ ही इंस्टाग्राम आईडी Deactive करने के बारे में भी आपको जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है।
इन सबके अलावा इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Delete और Disable के बीच क्या अंतर है इसकी जानकारी भी हमने लेख के द्वारा दी है। हम उम्मीद करते करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें। इसी के साथ आज का यह लेख यही समाप्त होता हुआ। यदि आपके मन में लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप जरूर पूछ सकते हो।
आपके काम की अन्य पोस्ट :–
1 thought on “[Updated] Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare | Instagram Account Deactivate और Delete कैसे करें 2022”