PhonePe Se Recharge Kaise Karen : आजकल लगभग सभी लोग अपना स्मार्टफोन और डिश ऑनलाइन ही रिचार्ज कर लेते है। ऑनलाइन भुगतान और रिचार्ज करने के लिए मार्केट में कई सारे पेमेंट एप्लीकेशन आ चुके ही जिनकी मदद से यूजर्स मिनटों में अपना स्मार्टफोन या टीवी रिचार्ज कर लेते है साथ ही बिल पेमेंट जैसे कार्य कर लेते है। इसी विषय में आज इस लेख के द्वारा आपको हम UPI पेटेंट एप्लीकेशन PhonePe Se Recharge Kaise Karen के संदर्भ में जानकारी देने जा रहे है।
भारत में अब अधिकतर लोग UPI के जरिए ऑनलाइन भुगतान करना पसंद करते है और जब मोबाइल रिचार्ज की बात हो तो लोग अपना रिचार्ज करने से कतराते नही है क्योंकि इंटरनेट आज के समय में लोगों के लिए जरूरी हो गया है। ऐसे में PhonePe से काफी लोग रिचार्ज और अन्य ऑनलाइन कार्य करते है। PhonePe Se Recharge Kaise Karen के विषय में ज्यादातर वही लोग सर्च करते है जो पहली बार इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे होते है।
इसलिए जरूरी है की हमारे ऑनलाइन पाठकों को उनकी जरूरत के अनुसार जानकारी प्राप्त हो। अतः आज हम इसी उद्देश्य से इस लेख के माध्यम से PhonePe Kya Hai और PhonePe Se Recharge Kaise Karen के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। साथ ही PhonePe से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी आपके साथ हम जरूर शेयर करेंगे। चलिए फिर जानते है की PhonePe Se Recharge Kaise kare?
PhonePe Kya Hai | PhonePe क्या है?
फोन पे एक UPI पेमेंट एप्लीकेशन है जिसको PhonePe Private Limited द्वारा NCPI की मंजूरी के तहत ऑनलाइन भुगतान के लिए इंटरनेट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। फोन पे की सहायता हर वह व्यक्ति जिसका बैंक में खाता है, डेबिट कार्ड है और रजिस्टर्ड मोबाइल है, वह फोन पे का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, सिलेंडर बुकिंग, टिकट बुकिंग आदि जैसे कई अन्य कार्यों के लिए कर सकता है। यहां ताकि आपको फोन पर यह सारी क्रिया करने पर कैशबैक और अन्य रिवार्ड भी दिए जाते है।
PhonePe Se Recharge Kaise Karen | PhonePe से Mobile Recharge कैसे करें?
Online Mobile Recharge करना फोन पे के द्वारा बहुत ही आसान है। मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको बस कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है। फोन पे से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए जो भी जरूरी स्टेप्स होते है उनको हमने यहां नीचे संक्षिप्त रूप में बताया है। रिचार्ज करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपने स्मार्टफोन में PhonePe App इंस्टाल जरूर होना चाहिए। यदि नही है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें ➡️ PhonePe
Step 1 – पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप को ओपन कर लें और होम स्क्रीन पर आपको Mobile Recharge का ऑप्शन नजर आ रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 2 – इसके बाद आपको सर्च बार के माध्यम से उस मोबाइल नंबर को सर्च करना है जिसका आप रिचार्ज करना चाहते हो।
Step 4 – अब आपको रिचार्ज प्लान का चयन करना होगा नीचे दिए गए सभी प्लान में से। साथ ही आप ऊपर दिए विकल्प से आप चेक कर ले की आप कौन से सिम का रिचार्ज कर रहे हो।
Step 5 – आगे आपको अब रिचार्ज मैथड का चयन करना है की आप UPI, Debit कार्ड या फिर Credit कार्ड से रिचार्ज करना चाहते हो और साथ ही आप रिचार्ज प्लान भी चेंज कर सकते हो Change Plan के विकल्प द्वारा। अब नीचे दिए गए Recharge के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – आखिर में आपको रिचार्ज प्रक्रिया पूरी करने के लिए 4 या 6 अंकों का mPin भरना होगा और ✔️ आइकन पर क्लिक करना होगा। अतः आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा। रिचार्ज पूर्ण होने की सूचना आपको SMS के द्वारा मिल जायेगी।
उम्मीद करते है की मोबाइल को PhonePe Se Recharge Kaise Karte Hain आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
PhonePe से Dish Recharge कैसे करें?
फोन पे से न सिर्फ आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो बल्कि आप अपना डीटीएच भी इससे घर बैठे आसानी से रिचार्ज कर सकते हो। DTH रिचार्ज करने के जो भी स्टेप्स आपको फॉलो करने है उनके बारे में यहां आपको जानकारी दी गई हैं।
Step 1 – PhonePe App को ओपन कर लिजिए और होम स्क्रीन पर आपको DTH का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
Step 2 – अब आपको उस DTH ऑपरेटर का चयन करना है जिसका आपको रिचार्ज करना हैं। यहां से आप Airtel, Dish TV, Sun Direct, Tata Play और D2H का रिचार्ज कर सकते हो।
Step 3 – ऑपरेटर का चयन कर लेने के बाद आपको DTH के साथ अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना है। इसके लिए आपका DTH के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसे भरे या फिर DTH Card नंबर को एंटर करें और Confirm पर प्रेस करें।
Step 4 – इसके बाद आपको जिस रिचार्ज पैक के साथ आपका डीटीएच रिचार्ज करना है उसे सिलेक्ट करना है और Proceed to Pay पर क्लिक करना है।
Step 5 – इसके बाद आप अगले पेज पर आ जाओगे जहां पर आप रिचार्ज मैथड को सिलेक्ट करें की आप UPI,Debit कार्ड या फिर Credit कार्ड, किससे पेमेंट करना चाहते हो और Pay Bill पर क्लिक करें।
Step 6 – आखिर में mPIn भरे और आपका DTH Recharge हो जाएगा।
इन 6 आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप PhonePe से डीटीएच रिचार्ज कर सकते हो। हमारे ख्याल से PhonePe Se Recharge Kaise Karen अपने डीटीएच को आप समझ गए होंगे।
PhonePe से Recharge करते वक्त कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
Online Recharge करते समय कुछ ऐसी चीजे है जिनको आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। अतः PhonePe से रिचार्ज करने से पहले या रिचार्ज करते समय निम्नलिखित बातों का खास ख्याल जरूर रखियेगा।
- जिस भी मोबाइल पर आप PhonePe से रिचार्ज करना चाहते हो या मोबाइल नंबर को एक बार चेक जरूर कर लें की वो नंबर एक्टिव है की नही या फिर सही या नही क्योंकि नंबर गलत हुआ तो हो सकता है की रिचार्ज किसी और के नंबर पर हो जाए और आपके पैसे बर्बाद हो जाए।
- ठीक उसी तरह डीटीएच का रिचार्ज करते समय देख ले की रजिस्टर्ड मोबाइल या कार्ड नंबर सही है या नही।
- मोबाइल या डीटीएच का आप जिस भी प्लान से रिचार्ज करने वाले हो तो एक बार जरूर यह देख ले की क्या वो प्लान अभी भी उपलब्ध है या नहीं क्योंकि कई बार ऐसा होता है की जितनी राशि से आप पहले रिचार्ज करते थे वो अपडेट हो चुका होता है।
- डीटीएच रिचार्ज हो या मोबाइल रिचार्ज हमेशा सही सिम सर्विस प्रोवाइडर या डीटीएच प्रोवाइडर का चयन करे ताकि बाद में कोई परेशानी न करें।
- रिचार्ज करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें की आपका बैंक अकाउंट जरूर फोन पे से जरूर लिंक होना चाहिए।
- फोन पे रिचार्ज आप UPI के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हो इसलिए आपके पास इन दोनों में से कोई एक कार्ड हो तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
- mPin आपका सही होना चाहिए क्योंकि यदि बार बार आप गलत mPin एंटर लेख तो आपका अकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक हो सकता हैं।
यह थी वो जरूरी बातें जिनका आपको ख्याल जरूर रखना जब आप फोन पे का इस्तेमाल कर रहे हो।
FAQs
Q.1 क्या PhonePe से अपना Jio फोन रिचार्ज कर सकते है?
Ans :– जी हां, आप बिलकुल PhonePe की मदद से अपना जिओ फोन आसानी से रिचार्ज कर सकते हो।
Q.2 फोन पर रिचार्ज कैसे किया जाता है?
Ans :– अपने फोन पर रिचार्ज करने के लिए आप PhonePe, Google Pay, Paytm और Netbanking जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।
Q.3 रिचार्ज करने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans :– रिचार्ज करने के लिए आपके पास PhonePe, Google Pay, Paytm और Netbanking आदि जैसी ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन का होना जरूरी है साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। इसके बाद आप इस ब्लॉग में बताए गए स्टेप्स के ज़रिए रिचार्ज कर सकते हो।
Q.4 क्या PhonePe से रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है?
Ans :– PhonePe ऐप की मदद से जब आप रिचार्ज करते हो तो ज्यादातर मौकों पर आपको कैशबैक जरूर मिलता है और कुछ लोगों की किस्मत अच्छी होने पर उनको 100 प्रतिशत पूरा कैशबैक भी मिल जाता है।
निष्कर्ष
PhonePe Se Recharge Kaise Karen अब आप पूरी तरह से सीख चुके होंगे क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बहुत ही सरल से शब्दों में Online Mobile Recharge Kaise kare यह बताया है। इसके साथ Google Pay Kya Hai और इसके फायदों के बारे में भी आप सभी को जानकारी प्रदान की गई है। साथ ही DTH Recharge कैसे करते है यह भी आपको समझाया गया हैं। उम्मीद है की आपको लेख पसंद आया होगा और वाकई में पसंद आए तो कमेंट जरुर करिएगा।
1 thought on “[2022] PhonePe Se Recharge Kaise Karen | [ Jio / Airtel / BSNL / VI Recharge ] PhonePe से Recharge कैसे करें?”