स्नैपचैट आज पूरी दुनिया में इसलिए प्रचलित है क्योंकि सामना कैमरा एप्लीकेशन और दूसरे फोटो खींचने वाले एप्लीकेशन के मुकाबले स्नैपचैट यूजर्स को बहुत से फिल्टर और इफेक्ट्स प्रदान करता है जिससे यूजर्स कई तरह के मेजर फोटो खींच सकते है। स्नैपचैट आज कितना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हो की आज पूरी दुनिया में स्नैपचैट एप्लीकेशन को 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें इस विषय के बारे में आज हम इसलिए जानकारी देने जा रहे है क्योंकि कई सारे स्यूर्स ऐसे है जो स्नैपचैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल तो करना चाहते है परंतु की कारण से वह स्नैपचैट ऐप को डाउनलोड नही कर पाते है। लोग इस एप्लीकेशन को आज इतना ज्यादा इसलिए पसंद करते है क्योंकि फोटो खींचने के लिए स्नैपचैट में मौजूद फिल्टर और इफेक्ट्स यूजर्स को आकर्षित करते है।
आज इस लेख के जरिए जो लोग इंटरनेट पर स्नैपचैट डाउनलोड कैसे करे के बारे में सर्च करते है उनको पूर्ण रूप से सारी जानकारी अच्छे से प्रदान की जाएगी। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको Snapchat Kaise Download Karte Hain के साथ स्नैपचैट क्या है और इस पर आईडी कैसे बनाए के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। आइए फिर इन सभी सवालों के जवाब एक–एक करके प्रदान करते है।
Snapchat क्या है?
फेसबुक,इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के समान एक ही स्नैपचैट भी मनोरंजन से भरपूर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसकी मदद से यूजर कई सारे फीचर्स और फिल्टर का उपयोग करके फोटो खींच सकते है। स्नैपचैट के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को स्नैपचैट आईडी बनाने पड़ती है। इसके अलावा स्नैपचैट में खिंचे गए फोटो को यूजर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य स्नैपचैट यूजर के साथ स्नैपचैट तथा अन्य सोशल साइट्स के जरिए शेयर कर सकता है।
कई सारे लोगों को लगता होगा की स्नैपचैट सिर्फ फोटो खींचने वाला एप्लीकेशन है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है। इस एप्लीकेशन के द्वारा एक स्नैपचैट यूजर स्नैपचैट दूसरे यूजर से ऑनलाइन बात भी कर सकता है और वो भी मैसेज के जरिए। स्नैपचैट कैमरा एप्लीकेशन पर जब भी आप किसी यूजर को फोटो या शॉर्ट वीडियो भेजते उसे प्राप्तकर्ता केवल एक बार ही उसे देख सकता हैं। स्नैपचैट में किसी अन्य यूजर को जो भी फोटो या वीडियो भेजी जाती है उसे स्नैप कहा जाता है।
Play Store से Snapchat Download कैसे करें?[2022] Free Fire Download Kaise Karen | फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें
प्ले स्टोर से स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करे जानने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए
Step 1 – प्ले स्टोर से स्नैपचैट डाउनलोड करने के लिए पहले प्ले स्टोर ओपन कर ले और सर्च बार में snapchat लिखकर सर्च करें।
Step 2 – जैसे ही आप स्नैपचैट सर्च करोगे तो आपके सामने स्नैपचैट का विकल्प आ जायेगा जहां पर आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
Step 3 – इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्नैपचैट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Step 4 – अब आप खुद ही रह पा रहे होंगे की स्नैपचैट कुछ ही समय में डाउनलोड हो जायेगा और आपके स्मार्टफोन में खुद ही इंस्टॉल भी हो जाएगा और ओपन का विकल्प जाएगा।
अतः इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से स्नैपचैट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हो।
Snapchat Download कैसे करें Google की मदद से
क्या आप जानते हो की आप प्ले स्टोर के साथ साथ गूगल के द्वारा भी स्नैपचैट डाउनलोड कर सकते हो। अगर आप किसी वजह से स्नैपचैट को प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर पा रहे हो तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए Google के द्वारा भी स्नैपचैट कैमरा आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
Step 1 – अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले आप गूगल को ओपन कर लिजिए और सर्च बार में Snapchat Download लिखकर सर्च कीजिए।
Step 2 – इसके बाद चित्रानुसार आपको नीचे एक वेबसाइट का लिख नजर आयेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Step 3 – जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे तो आप स्नैपचैट डाउनलोडिंग वाले पेज पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करिए।
Step 4 – डाउनलोड पर क्लिक करते ही एक Pop Up आपके स्क्रीन पर खुलेगा जहां पर OK के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
Step 5 – OK पर क्लिक करने से स्नैपचैट एप्लीकेशन डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा जैसा की आप देख सकते हो।
Step 6 –अखिकार स्नैपचैट कैमरा आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो चुका है। अब आप उसे स्नैपचैट ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लिजिए।
Google की मदद आप इन 6 आसान से स्टेप्स को फॉलो करने से स्नैपचैट को डाउनलोड कर सकते हो। उम्मीद है की गूगल से स्नैपचैट डाउनलोड कैसे करे आप जान चुके होंगे।
Snapchat की ID कैसे बनाएं?
एक यूजर स्नैपचैट का इस्तेमाल बिना आईडी बनाए नही कर सकता है। यदि आपको स्नैपचैट का इस्तेमाल करना है तो आपको भी पता होना चाहिए की स्नैपचैट पर आईडी कई बनाए यदि आप नही जानते हो तो।
Step 1 – सबसे पहले आप स्नैपचैट एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में ओपन कर लिजिए। इसके बाद आपको Sign Up का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 2 – इसके बाद Continue का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा।
Step 3 –अब आप जिस नाम से स्नैपचैट का इस्तेमाल करना चाहते हो तो उस नाम को सेट कर लिजिए। इसके लिए आपको First और Last नाम सेट करना और आखिर में Sign Up & Accept पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4 – अपनी जन्म तिथि यानी की Date of Birth भी आपको सेट करना होगा और अब Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 – अब आप देख सकते हो की स्नैपचैट पर आपका यूजरनेम बन चुका है। बाद में आप इस यूजरनेम को बदल भी सकते हो यदि आपको बदलना हो। अब Continue पर क्लिक कीजिए।
Step 6 – अब आपको अपने स्नैपचैट के लिए एक अच्छा और मजबूत पासवर्ड सेट करना होगा ताकि कोई और आपकी आईडी Log In न कर सके या फिर आपके अकाउंट का इस्तेमाल न कर सकें। अब Continue पर प्रेस करें।
Step 7 – आखिर में अब आपका मोबाइल नंबर की Verification किया जायेगा अतः अपना मोबाइल एंटर कीजिए। जैसे ही नंबर डालोगे तो नंबर की वेरिफिकेशन के लिए SMS के द्वारा एक कन्फर्मेशन कोड भेजा जायेगा। इस कोड को भरिए और कंटीन्यू पर क्लिक करें।
इस प्रकार इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करने के बाद स्नैपचैट पर आपका अकाउंट बन जायेगा। अब आप बिंदास स्नैपचैट का इस्तेमाल कर पाओगे।
Snapchat में Features कौन–कौन से है?
आपकों पता ही होगा की आज पूरी दुनिया में स्नैपचैट एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और कही न कही इसकी लोकप्रियता का सबसे कारण है इस एप्लीकेशन के साथ आने वाले बेहतरीन फीचर्स है जो जो यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करते है।
- स्नैपचैट एक यूजर फ्रेंडली सोशल मीडिया और फोटो शेयरिंग ऐप है जिसमे आपको कई सारे मजेदार फिल्टर और इफेक्ट मिलते है।
- स्नैपचैट के जरिए आप किसी भी अंग स्नैपचैट यूजर के साथ मैसेज के द्वारा बात कर सकते हो और दोस्त बना सकते हो।
- आप स्नैपचैट पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य स्नैपचैट यूजर को फोटो और शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हो।
- इसके साथ आपके द्वारा भेजी गई फोटो और वीडियो सामने वाला यानी की प्राप्तकर्ता एक ही बार देख पाएगा।
- यदि आपको एनीमेटेड फिल्टर के साथ फोटो खींचना पसंद है तो स्नैपचैट आपको कई सारे एनिमेटेड फिल्टर भी प्रदान करता है।
- स्नैपचैट आपको स्टोरी लगाने का विकल्प भी देती है जिस तरह से आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हो।
- स्नैपचैट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसाज है क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही ज्यादा आसान है और टेक्निकल ज्ञान की आपको जरूरत नही पड़ेगी।
- फिल्टर के साथ साथ को सारे लेंस भी दी उपलब्ध है।
- स्नैपचैट पर अपने प्रोफाइल को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप खुद का एक एनिमेटेड Avatar भी बना सकते हो जो दिखने में बहुत ही Cool लगता है।
- मैप का फीचर भी स्नैपचैट में मौजूद है।
- इसके अलावा कई सारे मिनी गेम्स भी आपको स्नैपचैट में खेलने को मिल जाते है।
- साइज में स्नैपचैट बहुत ही कम है इसलिए इसको आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में स्टोरेज की चिंता किए बिना इंस्टॉल कर सकते हो।
निष्कर्ष
स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानकारी देते हुए हमने इस लेख के द्वारा आपको बहुत ही आसान से तरीके बताए है जिनकी मदद से आप स्नैपचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो। इसके अतिरिक्त स्नैपचैट क्या है और स्नैपचैट पर आईडी कैसे बनाए यह भी आपके साथ शेयर किया है। स्नैपचैट कैमरा की विशेषताओं के बारे में भी आपको जानने को जरूर मिला होगा।
हम उम्मीद करते है की Snapchat Download Kaise Karte Hain आप अच्छे से जान गए होंगे और स्नैपचैट के संदर्भ में काफी कुछ सीखने को मिला होगा। इसी के साथ आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही। यदि लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमसे जरूर पूछ सकते हो। साथ ही यदि आपको लेख पसंद आए तो जरूर इसे शेयर करिएगा।
3 thoughts on “[2022] स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें | Snapchat Download Kaise Karte Hain”