[April 2022] यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें | Latest v19.29 Yo Whatsapp Download Kaise Kare

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें : व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज समय में पूरी दुनिया में लगभग हर एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो जो ऑफिशियल व्हाट्सएप के फीचर्स का इस्तेमाल करके बोर हो चुके है उन्हे नए फीचर्स की तलाश मे है। इसी बीच Yo Whatsapp ने लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है क्योंकि इसमें मिलते है सामान्य व्हाट्सएप से कही ज्यादा एडवांस फीचर्स। पर सवाल यह है की क्या आप जानते हो की यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? 

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने या फिर इंटरनेट पर Yo Whatsapp Download Kaise Karen के संदर्भ में ढूंढते हुए इस ब्लॉग में आए हो तो आपको हम विस्तार से Yo Whatsapp के बारे में जानकारी देने जा रहे। यो व्हाट्सएप के विषय में जानकारी देने का हमारा तात्पर्य यह ही की यो व्हाट्सएप पर कई सारे ऐसे फीचर्स यूजर को इस्तेमाल करने को मिलते है जो की ऑफिशियल व्हाट्सएप पर उपलब्ध ही नही हैं।

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं यह तो आपको इस आर्टिकल में बताया जाएगा लेकिन साथ ही यो व्हाट्सएप क्या है और यो व्हाट्सएप में कौन–कौन से फीचर्स मिलते है जिसकी वजह से यह आप इतना लोकप्रिय है, इसके बारे में भी आप इस लेख से जान सकोगे। इन सबके साथ Yo Whatsapp Update kaise kare यह भी आप जान सकते हो। चलिए फिर जानते है की यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें वो भी Yo Whatsapp Latest Version 2022 का।

यो व्हाट्सएप क्या है | Yo Whatsapp Kya Hai?

Yousef Al Basha द्वारा बनाया गया यो व्हाट्सएप आधिकारिक व्हाट्सएप का एक Mod APK वर्जन है जो की सामान्य व्हाट्सएप से काफी अलग है क्योंकि इसमें ऐसे फीचर्स मौजूद है जो आधिकारिक व्हाट्सएप पर नही मिलते है। Yo Whatsapp इसका नाम इसलिए रखा गया था क्योंकि इसको बनाने वाले डेवलपर Yousef Al Basha के Yousef नाम के पहले दो शब्द में “Yo” शब्द आता है। अतः इसी आधार पर इसका नाम Yo Whatsapp रखा गया था।

जैसा की हमने बताया की यो व्हाट्सएप एक मोड वर्शन ही आधिकारिक व्हाट्सएप का और इसमें जो फीचर्स है वो ऑफिशियल व्हाट्सएप के नीतियों के अधीन नही है इसलिए इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नही किया जा सकता हैं। इसके साथ ऑफिशल व्हाट्सएप का इसमें किसी भी तरीके से हस्तक्षेप नहीं जाता है आए न ही इस बात की कोई गारंटी है की यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखा जाता है या नही।

हालांकि अभी तक यो व्हाट्सएप के विरुद्ध किसी भी प्रकार का कोई ऐसा मामला सामने नही आया है जिसके आधार पर यूजर्स की डाटा चोरी पर कोई सवाल उठाया जा सके। अतः यो व्हाट्सएप यूजर्स के लिए सुरक्षित है या नही इस पर कुछ नही कहा जा सकता है। Techyadav की तरफ से आप सभी को यही सलाह है की आप यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर करें।

नोट :– Techyadav आपको यह सलाह देता है की Yo Whatsapp का उपयोग आप अपने जोखिम और जिम्मेदारी पर करें। यदि किसी भी प्रकार  की कोई हानि आपको यो व्हाट्सएप के जरिए होगा तो इसके लिए हम जिम्मेदार नही होंगे। यह लेख केवल आपको ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इसके साथ आप इसे प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड नही कर सकते हो लेकिन हमने इस लेख मे पूर्ण जानकारी दी है की यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं?

[April Version 19.32] Google के द्वारा यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप इस बात से परेशान जो की यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें बताइए तो हम आपको Step By Step सारी चीजे आपके साथ शेयर करने जा रहे है। Yo Whatsapp Latest Version 2022 Downlaod करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।

Step 1 – अपने स्मार्टफोन में गूगल को ओपन कर ले और सर्च बार में Yo Whatsapp Download Latest Version लिखकर सर्च करें या फिर सीधा ही इस लिंक पर क्लिक करें ➡️ sxprojects.net

Step 2 – सर्च करने के बाद आपको जो वेबसाइट चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है उस पर क्लिक करें।

Yo Whatsapp Download

Step 3 – जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुचोगे तो आपको Download YoWhatsapp का एक आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करना हैं।

Download Link

Step 4 – इसके बाद जैसे ही आप इस डाउनलोड आइकन पर क्लिक करोगे तो एक और नया पेज खुलेगा जहां पर आपको दो और ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको v19.32 APK वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं। लेकिन अगर आपको v19.25 APK  डाउनलोड करना है तो आप उस पर क्लिक करें।

Yo Whatsapp

Step 5 –  अब एक और पेज खुलेगा जहां पर फिर से आपको v19.32 APK पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो Yo Whatsapp Download होना शुरू हो जाएगा। जैसे ही यो व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाए तो आप उसे अपने फोन मे इंस्टॉल कर लें।

Download Yo Whatsapp

इस तरह से आप यो व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हो। अतः हमें उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा की यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? इसके साथ यो व्हाट्सएप के कई सारे फीचर्स है जिनके बारे आगे हमने बताया हुआ है।

Yo Whatsapp पर Account कैसे बनाएं?

जिस तरह से आप सामान्य व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाते हो ठीक उसी प्रकार आपको यो व्हाट्सएप पर भी अपना अकाउंट बनाना पड़ता है लेकिन फिर भी आपके मन मे कोई संदेह है तो आप नीचे नीचे स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 – अपने स्मार्टफोन में जब आप यो व्हाट्सएप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें तो उसे ओपन कर लें और अपना मोबाइल नंबर डालें।

Step 2 – मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एसएमएस के जरिए वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा जिसे भरे।

Step 3 – आखिर में आपको आपका नाम डालना है, प्रोफाइल पिक्चर लगाना है इस तरह से यो व्हाट्सएप पर आपका अकाउंट बन जायेगा।

Yo Whatsapp Update कैसे करते है?

जिस तरह से आप सामान्य व्हाट्सएप को अपडेट करते हो उसी प्रकार एक समय के बाद आपको यो व्हाट्सएप को भी अपडेट करना पड़ता है। कुछ लोग अपडेट आने पर यो व्हाट्सएप को अपडेट कर लेते है लेकिन कुछ लोगों इसके बारे में खास जानकारी नही है इसलिए उनकी सुविधा के लिए हमने नीचे स्टेप्स कुछ स्टेप्स दिए है।

Step 1 – पहले आप स्मार्टफोन में यो व्हाट्सएप ओपन कर लें और दाई ओर ऊपर आपको तीन डॉट वाला आईकॉन दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

Icon

Step 2 – आइकन पर क्लिक करने के बाद एक Pop Up Menu खुलेगा जहां से आपको FM Modes वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।

FM Modes

Step 3 – अब आपको अगले पेज पर नीचे Updates का एक विकल्प नजर आ रहा होगा जिस पर क्लिक करें।

Updates

Step 4 – Updates पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन जहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे। पहला Check For Updates और दूसरा Web Download का विकल्प। पहले आप Check For Updates के ऑप्शन पर क्लिक करके देख ले की नया अपडेट आया है की नही। यदि नही आया होगा बाद में चेक करें लेकिन अगर अपडेट आ गया है तो Web Download वाले विकल्प पर क्लिक करें और यहां पर आपको एक लिंक दिया गया होगा जिससे आप Yo Whatsapp Update कर सकते हो।

Update

इस प्रकार आप Yo Whatsapp Update भी कर सकते हो बिना किसी परेशानी के।

Yo Whatsapp में कौन–कौन से Features मौजूद है?

  • यो व्हाट्सएप पर आपको एक ऐसा फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल और वाइस कॉल को ब्लॉक कर सकते हो यदि आप नही चाहते हो की कोई आपको वीडियो कॉल या फिर वाइस कॉल करें।
  • यो व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति का स्टेटस देख सकते हो और साथ ही उसे डाउनलोड कर सकते हो। यहां सबसे मजेदार बात यह है की सामने वाले व्यक्ति को आपका नाम तक पता नही चल पाएगा।
  • काफी सारे लोगों को व्हाट्सएप इस्तेमाल करना पसंद होता है लेकिन व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखना भी। ऐसा में यो व्हाट्सएप आपको यह सुविधा भी देता है की आप खुद का Online Status Off कर सकते हो हो जिससे की आप किसी को ऑनलाइन नही दिखाई दोगे  लेकिन आप दूसरों को ऑनलाइन देख सकते हो।
  • आपने देखा होगा की सामान्य व्हाट्सएप पर कोई आपो मैसेज भेजने वाला होता है तो व्हाट्सएप पर दिख जाता है सामने वाला कोई मैसेज टाइप कर रहा है। लेकिन आप यदि नही चाहते की जब आप किसी को मैसेज भेजे तो उसे पता को आप कोई मैसेज टाइप कर रहे हो तो आप इसे यो व्हाट्सएप की मदद Disable कर सकते हो।
  • कभी–कभी आपने देखा होगा की कई बार कोई व्यक्ति आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते है और आपके देखने से पहले ही उसे डिलीट कर देते हैं ताकि आप उस मैसेज को न देख पाओ लेकिन आपके मन में उस मैसेज को जानने की उत्सुकता रहती हैं। इसीलिए Yo Whatsapp पर ऐसा फीचर उपलब्ध है जिसकी मदद से आप Deleted Message भी देख सकते हो।
  • ऑफिशियल व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजते समय सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है की कोई वाइस मैसेज रिकॉर्ड कर रहा हैं। इसको हाइड करने के लिए यो व्हाट्सएप में फीचर उपलब्ध है।
  • आपको तो पता हीं होगा की किसी को मैसेज भेजते है को एक टिक ✔️ दिखता है और जैसे ही मैसेज प्राप्तकर्ता के पास पहुंच जाता है तो दो टिक ✔️✔️ नजर आता है तथा जब मैसेज सामने वाला वाली मैसेज को पढ़ लेता है या सीन कर लेता है तो तीन टिक ✔️✔️✔️ दिखता हैं। लेकिन आप चाहो तो यो व्हाट्सएप पर उपलब्ध फीचर की मदद से इसे हाइड कर सकते हो यानी की आप सेटिंग से कंट्रोल कर सकते हो की मैसेज भेजने वालों को कितने टिक दिखाई दें।
  • यो व्हाट्सएप आपको फिंगर प्रिंट लॉक, पिन कोड लॉक और पैटर्न लॉक का फीचर्स प्रदान करता है जिससे आप किसी दूसरे एप्लीकेशन को डाउनलोड किए बिना ही व्हाट्सएप लॉक कर सकते हो ताकि कोई और आपके व्हाट्सएप का इस्तेमाल न कर सके।
  • व्हाट्सएप चाहे कितना जरूरी क्यों न हो लेकिन दिखने में यह बहुत ही ज्यादा सिंपल है यानी की इसका डिजाइन बहुत ही सामान्य सा हैं और चाहकर भी ऑफिशियल व्हाट्सएप में कोई बदलाव नहीं कर सकते हो। पर यो व्हाट्सएप को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हो। नए थीम लगा सकते हो, फोंट स्टाइल और कलर चेंज कर सकते हो, नेविगेशन बार का कलर भी चेंज कर सकते हो।

इन सबके अलावा ऐसे ढेरों फीचर्स है जो की एक यूजर को यो व्हाट्सएप में मिलते है। बाकी सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा और यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ये तो हमने आपको बता दिया है।

निष्कर्ष

यो व्हाट्सएप क्या है और यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें आपने जान ही लिया होगा इस आर्टिकल को पढ़कर। हमने बहुत ही आसान से शब्दों में सारी चीजे आपके साथ शेयर की है ताकि आपको अच्छे से यो व्हाट्सएप के बारे में पता चल जाए। इस आर्टिकल में हमने यो व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है और साथ ही यो व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीका भी बताया है। हम उम्मीद करते है यह लेख जरूर पसंद आया होगा और पसंद आए तो जरूर इसे शेयर करिएगा।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment