YouTube Download Karna Hai : यदि आज के युग को है स्मार्टफोन का युग कहा जाए तो कुछ गलत नही होगा क्योंकि आज लगभग हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन जरूर है। टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में स्मार्टफोन ने एक बहुत ही अहम स्थान हासिल कर लिया। साथ ही मनोरंजन के लिए सभी के फोन में यूट्यूब ऐप भी जरूर मौजूद होता है लेकिन बहुत से लोग अक्सर इंटरनेट पर Youtube Download Karna Hai या फिर Youtube Download Kaise Karen के बारे में सर्च करते है?
वैसे तो सामान्य रूप से लगभग सभी स्मार्टफोन में पहले ही यूट्यूब एप्लीकेशन मौजुद होते है लेकिन कई सारे स्मार्टफोन में हो सकता है की यूट्यूब ऐप न हो या फिर यूजर के द्वारा गलती से डिलीट हो गया हो। इसके साथ यह भी हो सकता है की यूजर को प्ले स्टोर के जरिए यूट्यूब डाउनलोड करने के विषय में जानकारी न हो। अतः कई सारे कारण हो सकते है की स्मार्टफोन यूजर को Youtube Download Karna Hai पर वह डाउनलोड नही कर पा रहा हो।
और इसलिए वह Youtube Download Kaise Karen के विषय में जानकारी हासिल करना चाहते है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के द्वारा सभी यूजर्स को आसान से भाषा में यूट्यूब डाउनलोड करना है कैसे करें के संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आपको वाकई में YouTube Download Karna Hai तो इस आर्टिकल पर अपनी नजर आखिर तक जरूर बनाएगा। इसके साथ हम यूट्यूब ऐप क्या है और यूट्यूब कैसे चलाते है? इनके संदर्भ में भी अपने विचार प्रकट करेंगे।
YouTube App क्या है?
गूगल की तरफ से संचालित किया जाने वाला यूट्यूब सामान्य रूप से एक ऑनलाइन फ्री विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिसे आज लगभग 16 साल पहले 14 फरवरी 2005 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था इंटरनेट यूजर्स के लिए। यूट्यूब के जरिए हर एक स्मार्टफोन और इंटरनेट उपभोक्ता बिलकुल मुफ्त में हर विषय की वीडियो देख सकता है और चाहे तो यूट्यूब पर अपने जीमेल के द्वारा एक यूट्यूब चैनल बनाके खुद भी वीडियो पब्लिश कर सकता है।
इन सबके यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल है जहां पर अलग–अलग प्रकार की वीडियो पब्लिश की जाती है और यदि आपको किसी भी चैनल के वीडियो देखना पसंद है हो तो आप उस चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो ताकि उस चैनल पर पब्लिश होने वाले हर एक नई वीडियो का नोटिफिकेशन आपको समय समय पर मिलती रहे। आप खेल, मनोरंजन,विज्ञान ,टेक्नोलोजी,गीत, खान पान, तथ्य आदि विषयों की वीडियो फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हो।
Youtube Download करना है कैसे करे Play Store से?
प्ले स्टोर से यूटयूब एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करते है, इसके बारे में हमने नीचे कुछ आसान से स्टेप्स बताए है।
Step 1 – अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए और सर्च बार में YouTube लिखकर सर्च करें।
Step 2 – जैसे ही आप यूट्यूब सर्च करोगे तो आपके स्क्रीन पर यूट्यूब आ जायेगा। यहां पर आपको इंस्टाल के विकल्प करना हैं और इसके बाद आप खुद ही देख पाओगे की यूट्यूब डाउनलोड होना शुरू हो गया है।
Step 3 – इसके पश्चात कुछ ही देर में यूट्यूब डाउनलोड होकर आपके स्मार्टफोन में खुद ही इंस्टॉल हो जायेगा और ओपन का विकल्प आपके सामने आ जायेगा।
Step 4 – अब आप यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर ले और अपने जीमेल आईडी की मदद से Sign Up कर लिजिए जिससे की आपका यूट्यूब पर अकाउंट बन जाए।
इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करने के बाद प्ले स्टोर के द्वारा यूट्यूब को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।
YouTube App Download कैसे करें Google से?
प्ले स्टोर के जरिए यूट्यूब कैसे डाउनलोड किया जाता है ये तो आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी किसी कारण से आप प्ले स्टोर ई यूट्यूब को डाउनलोड नही कर पा रहे हो तो आप गूगल के द्वारा भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो बहुत ही आसानी से। इसके लिए हमने निंमलिखित प्रक्रिया को नीचे बताया है।
Step 1 – अपने स्मार्टफोन में गूगल या क्रोम ब्राउजर एप्लीकेशन को सबसे पहले ओपन कर ले और ऊपर सर्च बार में YouTube Download APK लिखकर सर्च करे।
Step 2 – इसके बाद जिस वेबसाइट को नीचे इमेज के द्वारा अंकित किया गया है उसके लिंक पर क्लिक कीजिए।
Step 3 – लिंक पर क्लिक करते ही आप यूट्यूब डाउनलोड वाले पेज पर आ जाओगे जहां आपको Latest Version लिखा हुआ दिखाई देगा। इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
Step 4 – इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Download का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 5 – Download पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके सामने एक Pop Up खुलेगा जिस पर आपको OK के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप खुद ही देख सकोगे की यूट्यूब ऐप डाउनलोड होना शुरू हो चुका है।
Step 6 – जैसा ही आप सब देख सकते हो की कुछ ही देर में यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा। डाउनलोड होने के बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करें। इस तरह से आप गूगल की मदद से यूट्यूब को डाउनलोड कर सकते हो
अतः आप ऊपर बताए दोनों तरीकों को सही ढंग से फॉलो करने पर यूट्यूब को प्ले स्टोर और गूगल की मदद से डाउनलोड कर सकते हो। हमने बहुत ही आसान से स्टेप्स आपके साथ शेयर किए है।
YouTube कैसे चलाते है?
YouTube Download Kaise Karte Hain ये तो आपने अच्छे से जान लिया लेकिन यूट्यूब कैसे चलाते है इसके बारे में आपको पता जरूर होना चाहिए। नीचे हमने उन सभी विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिनका इस्तेमाल सामान्य रूप से एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को यूट्यूब चलाते समय करना होता है।
1.Home
जब भी आप यूट्यूब को ओपन करते हो तो आपके सामने सबसे पहले यूट्यूब होम का इंटरफेस ही सामने आता है। आप यूट्यूब पर को भी एक्टिविटी करते हो उनको होम पेज पर दिए जाए विभिन्न विकल्पों के माध्यम से ही कंट्रोल करते है।
2.Shorts
जिस प्रकार आप इंस्टाग्राम आप आए दिन रील देखते होंगे ठीक उसी तरह से यूट्यूब का अपना एक नया फीचर है जिसे Youtube Shorts कहा जाता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब पर 15 से 60 सेकंड की छोटी वीडियो बना सकते हो और उसे पब्लिश कर सकते हो। वैसे देखा जाए तो आजकल Shorts वीडियो काफी ज्यादा पसंद किए जाते है।
3.Create
ऊपर दिए गए चित्र में आप एक ➕ का आइकन देख पर रहे होंगे। इस आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको कई तरह के विकल्प एक साथ देखने को मिल जाते है जैसे की Create a Short, Upload Video और Go Live के ऑप्शन। यहां पर दिए गए Go Live के ऑप्शन की मदद से आप जिस तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप लाइव जाते हो ठीक उसी तरह यूट्यूब पर भी लाइव ऑडियंस के साथ आप जुड़ सकते हो।
4.Subscription
जैसा की आपको पता ही होगा की यूट्यूब पर बहुत से यूट्यूब चैनल मौजूद है जिनके द्वारा समय समय पर कई सारी वीडियो पब्लिश की जाती है। लेकिन हो हो सकता है की आपका यूट्यूब पर कोई मन पसंद चैनल हो जिसकी वीडियो को देखना आपको पसंद हो और उनकी वीडियो का आपको इंतजार रहता हो।
ऐसे में आप उस चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो ताकि आपको उस चैनल पर पब्लिश होने नई वीडियो को नोटिफिकेशन मिल जाए। इसलिए आप Subscription वाले सेक्शन से यह देख सकते हो की आपने कौन कौन से चैनल को सब्सक्राइब करके रखा है।
5.Library
चित्र में आप देख सकते हो की पांचवे स्थान पर लाइब्रेरी का एक सेक्शन बना हुआ है। यहां पर आपको उन वीडियो की एक सूची या प्ले लिस्ट देखने को मिल जाती है जिनको आपने कुछ समय देखी हो। इस प्ले लिस्ट में आपको 8 से 10 वीडियो की सूची देखने को मिलती है जिनको आप देख रहे थे कुछ समय पहले। इसके अलावा कस्टम प्ले लिस्ट बनाने का विकल्प भी आपको यहां मिलता है।
इन सबके साथ यदि आप यूट्यूब से कोई विडियो डाउनलोड करते हो तो वो वीडियो डाउनलोड की गई वीडियो लाइब्रेरी में ही जाकर Save होती है और अगर आप यह देखना चाहते हो की अपने आज तक यूट्यूब पर क्या क्या सर्च किया है तो उनकी सूची आप Youtube History वाले सेक्शन से देख पाओगे।
आखिर में आप अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप यह भी आसानी से देख सकते हो आज तक आपने अपने चैनल पर कौन कौन सी वीडियो अपलोड की है और साथ में आपके आज तक आपने जितने भी यूट्यूब वीडियो को लाइक किया है उनकी संख्या को भी देख पाओगे।
6.Explore
सबसे ऊपर होम पेज पर आपको Explore का एक ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा। यहां से आप trending ,movies, music, live, sports,gaming, learning और news आदि विषयों से जुड़ी वीडियो को देख सकते हो और उन्हें ढूंढ सकते हो।
7.All
Explore वाले आइकन के साथ में ऊपर आपको एक विकल्प देखने को मिल रहा होगा जिसके साइड में आपको की सारी कैटेगरी देखने को भी मिल रही होगी। यहां पर अगर आप Music वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपको सिर्फ गाने सी जुड़ी वीडियो देखने को मिलेंगी लेकिन जैसे ही आप All के ऑप्शन पर वापिस से क्लिक करोगे तो आपको सभी प्रकार की विडियो दिखाई देंगी। अतः All वाला विकल्प कैसे काम करता है आप समझ चुके होंगे।
8.Connect to Device
यूट्यूब वीडियो को देखने का आनंद यदि आप बसे स्क्रीन पर उठाना चाहते हो तो आपके घर मे यदि LCD या फिर LED है तो आप उनके साथ यूट्यूब को कनेक्ट कर सकते हो। वैसे भी मार्केट में कई सारे स्मार्ट टीवी मिल जाते है जिनको आप अपने स्मार्टफोन के साथ जोड़ सकते हो केबल या इंटरनेट के द्वारा।
9.Notification
यूट्यूब पर यदि आपने किसी चैनल को सब्सक्राइब किया है या किसी की वीडियो पर कोई कॉमेंट करने पर आपको रिप्लाई आया है या फिर आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर कोई कॉमेंट आया है तो उन सभी से जुड़ी जो भी नोटिफिकेशन होगी वह आपको नोटिफिकेशन में मिलती है।
10.Search
यूट्यूब पर कोई भी वीडियो या गाना सर्च करने के लिए आप सर्च वाले ऑप्शन का विकल्प कर सकते हो। आप विडियो या सॉन्ग का नाम डालकर या चैनल का नाम डालकर आसानी से वीडियो ढूंढ सकते हो।
11.Profile
अंत में प्रोफाइल का भी विकल्प यूट्यूब के अंदर मिलता है। यदि आपने यूट्यूब मे अपना अकाउंट नही बनाया बनाया है तो प्रोफाइल में जाके अपने इमेल आईडी के द्वारा अपना अकाउंट बना सकते हो। यूट्यूब चैनल बनाने का ऑप्शन भी यही पर होता है। साथ ही यूट्यूब देखने पर कितना डाटा इस्तेमाल हुआ है वो भी आप देख सकते हो।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को यदि आपने आखिर तक पढ़ा है तो आप अच्छे से समझ चुके होंगे की कैसे Youtube Download Karna Hai वो भी आसान से कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद। इस लेख में हमने आपको बहुत ही सिंपल से स्टेप्स के ज़रिए यूट्यूब डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी है।
इसके अलावा हमने यूट्यूब क्या है और यूट्यूब कैसे चलाते है के विषय में भी जानकारी आपको प्रदान की है। इसी के साथ हमे आशा है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर फिर भी आपके मन में किसी तरह का कोई संदेश हो तो आप जरूर कॉमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते हो।
आपके लिए कुछ और आर्टिकल
Play Store Download Kaise Kare
3 thoughts on “[2022] YouTube Download Karna Hai Step By Step | यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?”