Youtube Se Movie Download Kaise Kare : सामान्य रूप से Youtube Se Movie Download kaise Kare अक्सर वही लोग सर्च करते है जिनको मूवी देखने का काफी शौक होता है। वैसे तो काफी सारे लोग नई मूवी रिलीज होने पर उसे देखने सिनेमा घरों में जाते है लेकिन काफी सारे लोगों के पास इतना वक्त नही होता है की वो सिनेमा घर जा पाए इसलिए वह ऑनलाइन मूवी डाउनलोड करके देखना पसंद करते है और अगर फ्री में मूवी देखना हो तो यूटयूब से बेहतर प्लेटफार्म कहा है।
यूट्यूब से फ्री में कोई भी विडियो या फिल्म देखी जा सकती है और जब से जियो आया है तब से लोगो के पास इंटरनेट की सुविधा और ज्यादा बढ़ गई है। लोगों के पास अधिक डाटा होता है इस्तेमाल करने के लिए। ऐसे में ऑनलाइन मूवी डाउनलोड करके देखना काफी सरल हो गया है। पर कुछ लोग यूट्यूब से मूवी देखने की बजाए उन्हें डाउनलोड करके रखना पसंद करते है ताकि खाली समय में देख लें।

जी हां आप चाहे तो यूट्यूब से मूवी डाउनलोड भी कर सकते हो। यूट्यूब से मूवी डाउनलोड करने के कई सारे तरीके है। कई लोग तो जानते है की यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कैसे करे लेकिन काफी लोग ऐसे भी है की जो भी जानते है की यूट्यूब से फ्री मूवी डाउनलोड कैसे करें? यह आर्टिकल आज आपको यही जानने में मदद करेगा की यूट्यूब से मूवी लोड कैसे की जाती है?
यूट्यूब से मूवी डाउनलोड करने के लिए हम वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन की मदद लेने वाले है। आपको हम कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप कोई भी मूवी या वीडियो यूट्यूब के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। आपको सारी जानकारी Step By Step इस लेख में दी जाएगी।
अतः जिन लोगों को पता नही है की Youtube Se Movie Download Kaise Kare उनको यह आर्टिकल आखिर तक फॉलो करना चाहिए। अगर आप भी मूवी देखने के शौकीन हो तो आइए जानते है की Youtube Se Movie Download Kaise Kare मुफ्त में। इस लेख में आपको सारी सही जानकारी दी जाएगी ताकि आप आसानी से यूट्यूब से फ्री मूवी डाउनलोड कर पाओ।
Youtube से Movie Download करने की जरूरत क्यों है?
वैसे तो आजकल कई सारे OTT प्लेटफार्म आ चुके है जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन किसी भी समय इन OTT प्लेटफार्म में मूवी देख सकता है लेकिन कई बार ऐसा होता है की ऑनलाइन मूवी देखने के लिए इंटरनेट नही होता या फिर मूवी देखते समय इंटरनेट खत्म हो जाता है। यहां तक कि कई बार बीच बीच में मूवी रुक जाती है और वीडियो क्वालिटी भी अच्छी नही आती है।
अतः कई सारे लोग मूवी को मोबाइल या डेस्कटॉप आदि में डाउनलोड करके रख लेते है ताकि बाद में जब समय हो तो उसे देख सके। इसके अलावा डाउनलोड करके रखी गई मूवी का फायदा यह हैं कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। इसीलिए बहुत से लोग Youtube Se Movie Download Kaise Kare जानना चाहते है। आइए फिर जान लेते है की यूट्यूब से मूवी कैसे लोड की जाती है मिनटों में।
Youtube Se Movie Download Kaise Kare [Website]
सबसे पहले आपको हम वेबसाइट की मदद से यूट्यूब की मूवी डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देंगे। यहां हम आपको दो वेबसाइट के बारे में Step By Step जानकारी देने जा रहे है जिससे आप मूवी डाउनलोड कर सकते हो।
पहली वेबसाइट
Step 1 – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर लें और उस मूवी को सर्च करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो। इसके बाद नीचे सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके उस मूवी के लिंक को कॉपी कर लें। जैसे की हमने साउथ की Majili मूवी का उदाहरण लिया है।

Step 2 – इसके बाद अपने फोन में गूगल को ओपन करें और सर्च बार में Genyoutube लिखकर सर्च करें। सर्च करने के बाद आपके सामने वेबसाइट आ जायेगी उस पर क्लिक करें।

Step 3 – जैसे ही वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो आप इसके होम पेज पर जाओगे जहां पर ऊपर आपको एक सर्च बार नजर आ रहा होगा उसमे उस मूवी के URL को Paste कर दे जो आपने यूट्यूब से कॉपी किया था और Go के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4 – Go पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहां पर नीचे आपको Download Links की सूची मिल जायेगी जहां से आप 360p, 480p, 720p और 1080p क्वालिटी की मूवी डाउनलोड कर सकते हो। हमने यहां 360p वाले लिंक पर किया है।

Step 5 – अब इस पर क्लिक करते ही मूवी प्ले होना शुरू हो जाएगी अतः इसे Pause ले और स्क्रीन पर आपको तीन बिंदुओं वाला एक आइकन नजर आ रहा होगा जिस पर क्लिक करना है।

Step 6 – इस पर क्लिक करने के तुरंत बाद एक Pop Up खुलेगा जहां पर Download का विकल्प दिया गया होगा जिस पर क्लिक करना होगा।

Step 7 – अतः अब आप खुद देख सकते हो मूवी डाउनलोड होना शुरू हो गई है। जैसे ही मूवी डाउनलोड हो जाए तो आप उसे आसानी से देख सकते हो।

इस तरह से आप कोई भी मूवी इस वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो।
दूसरी वेबसाइट
Step 1 – एक बार फिर आप यूट्यूब से मूवी के लिंक को कॉपी कर लें।
Step 2 – अब गूगल पर जाके सर्च बार में SaveFrom.net टाइप करके सर्च करो।
Step 3 – जैसे की आप देख सकते हो वेबसाइट स्क्रीन पर आ चुकी है उसे ओपन कर लें।

Step 4 – अब वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको एक बॉक्स नजर आ रहा होगा उसमे कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट कर दें।

Step 5 – लिंक पेस्ट करने के बाद अगला पेज स्क्रीन पर ओपन होगा जहां से आपको वीडियो की क्वालिटी सिलेक्ट कर लेना है और Download के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 6 – अब आप खुद ही देख सकते हो की मूवी डाउनलोडिंग आपके फोन में शुरू हो चुकी है।

अतः इस प्रकार आप वेबसाइट की मदद से यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड कर सकते हो। Youtube Se Movie Download Kaise Kare वेबसाइट के द्वारा आपको समझ में आ गया होगा।
Youtube Se Movie Download Kaise Kare [App]
यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कैसे करें वेबसाइट के द्वारा ये तो आपने जान लिया और हम आपको बताने जा रहे हुआ की आप मोबाइल एप की मदद से मूवी डाउनलोड कैसे कर सकते हो। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स इस प्रकार से है।
Step 1 – जिस मूवी को आप यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहते हो उसके लिंक को कॉपी कर लीजिए।
Step 2 – अब आप अपने स्मार्टफोन में यहां दिए गए लिंक के द्वारा Snaptube ऐप को डाउनलोड कर लें क्योंकि यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगी।
Step 3 – इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन कर ले और जो भी परमीशन ऐप आपसे मांगे तो उसे Allow कर दें।
Step 4 – ऐप ओपन करने के बाद ऊपर आपको सर्च बार में उस मूवी के लिंक को कॉपी कर देना है।

Step 5 – इसके बाद आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6 – डाउनलोड पर क्लिक करके के बाद आपके सामने एक Pop Up ओपन होगा जहां से वीडियो की क्वालिटी को सिलेक्ट कर लेना है। जैसे की हमने 240p पर क्लिक किया है।

Step 7 – जैसे ही आप जिस वीडियो क्वालिटी पर क्लिक करोगे तो मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और यह आप देख सकते हो My Files के विकल्प पर क्लिक करके।

अतः इस तरीके को फॉलो करने के बाद आप Snaptube ऐप की मदद से कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते हो। Youtube Se Movie Download Kaise Kare आप समझ चुके होंगे।
Youtube Se Movie Download Kaise Kare
Step 1 – यूट्यूब ऐप को अपने फोन में ओपन कर लें और जिस मूवी को आप डाउनलोड करना चाहते हो उसे सर्च करें।
Step 2 – मूवी जैसे ही स्क्रीन पर आए तो उस पर क्लिक करें।
Step 3 – इसके बाद मूवी के नीचे एक डाउनलोड का विकल्प दिया गया होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 4 – अब आप विडियो क्वालिटी को सिलेक्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें।

Step 6 – इसके बाद यूट्यूब में Library वाले सेक्शन में Download फोल्डर के अंदर आप देख सकते हो की मूवी की डाउनलोडिंग शुरू हो गई है।

यूट्यूब के जरिए इस प्रकार फ्री में मूवी लोड की जाती है लेकिन यह वीडियो यूट्यूब में ही स्टोर रहेगी यानी की आप इसे किसी को शेयर नही कर सकते हो।
Youtube से Free में मूवी डाउनलोड करने वाले Apps कौन कौन से है?
सारी प्रक्रिया तो आपने जान ही ली की फ्री में मूवी कैसे लोड की जाती है और अब आखिर में हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप फ्री में मूवी डाउनलोड कर सकते हो।
- TubeMate
- Videoder
- VidMate
- InsTube
- SnapTube
- NewPipe
- YouTube Downloader for Android
- YTD Video Downloader for Android
- OGYouTube
- YouTube Premium(Vanced)
- YMusic
- KeepVid
- GetTube
- arkTube
- TubeX
यह रहे कुछ एप्लीकेशन जिनको डाउनलोड करके आप यूट्यूब की कोई भी मूवी को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।
निष्कर्ष
Youtube Se Movie Download Kaise Kare मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट की मदद से जरूर अच्छे से समझ में आ गया होगा। हमने पूरी प्रक्रिया आपको अच्छे से समझाने का प्रयास किया है। साथ ही कुछ अन्य यूट्यूब मूवी डाउनलोड करने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। हम उम्मीद करते है की आपको आर्टिकल पसंद आया। पसंद आने पर इसे शेयर जरूर करें और कोई सवाल हो तो जरूर हमसे पूछिए।
आपके काम की अन्य पोस्ट :–
1 thought on “Youtube Se Movie Download Kaise Kare | [100% Real Trick] फ्री में मूवी डाउनलोड कैसे करें?”